🎵भोले तू सच में भोला🎵
🙏 गायक: विक्की सूफी
🎼 संगीत: पैरी बैसला
विवरण:
विक्की सूफी का भजन भोले तू सच में भोला शिवजी की सरलता और भक्ति को दर्शाता है। इस भजन में शिव की अनुकम्पा और उनके भक्तों के प्रति दिव्य प्रेम को महसूस किया जा सकता है। जब संकट आता है, तो भोले बाबा अपने भक्तों की मदद के लिए दौड़ते हैं। भजन में शिवजी के प्रति अटूट श्रद्धा, प्रेम और भक्ति का अद्भुत संगम है, जिससे जीवन की कठिनाइयों को पार किया जा सकता है। शिव के आशीर्वाद से हर दुख दूर हो जाता है।
गीत के बोल:
हर हर महादेव शिव शंभू,
हर हर महादेव,
हर हर महादेव शिव शंभू,
हर हर महादेव,
मन्ने परेशानी बोली,
नंदी के कान में,
नंदी ने अर्जी लगाई,
शंकर के सामने,
उस दिन ते दिन बदले मेरे,
हो गया रे हो गया बेड़ा पार,
भोले तू सच में भोला,
संकट में आवे दौड़ा,
तेरे ते बढ़ता जावे प्यार।।
ढूंढे से हरकी पौड़ी,
ढूंढे तने दास तेरा,
वास तेरा काशी में है,
सारा कैलाश तेरा,
तेरे ही नाम करूंगा,
जिंदगी के दिन से है जो चार,
भोलें तु सच में भोला,
संकट में आवे दौड़ा,
तेरे ते बढ़ता जावे प्यार।।
रानी हिमाचल की इक,
पागल तेरे प्यार में भोले,
सुख सारे तेरे खातिर,
छोड़न ने तैयार ने भोले,
मैया उस पार्वती ने,
दिखे बस तुझ में ही संसार,
भोलें तु सच में भोला,
संकट में आवे दौड़ा,
तेरे ते बढ़ता जावे प्यार।।
दिल ते तने चाहूं भोले,
लालच में पूजु ना रे,
दुख चाहे कितने दे दे,
रीजन कोई पूछु ना रे,
परीक्षा ले ले जितनी,
खड़ा यों ‘सूफी’ भी तैयार,
भोलें तु सच में भोला,
संकट में आवे दौड़ा,
तेरे ते बढ़ता जावे प्यार।।
हर हर महादेव शिव शंभू,
हर हर महादेव,
हर हर महादेव शिव शंभू,
हर हर महादेव,
मन्ने परेशानी बोली,
नंदी के कान में,
नंदी ने अर्जी लगाई,
शंकर के सामने,
उस दिन ते दिन बदले मेरे,
हो गया रे हो गया बेड़ा पार,
भोले तू सच में भोला,
संकट में आवे दौड़ा,
तेरे ते बढ़ता जावे प्यार।।
Credit Details :
Song: Bhole Tu Sach Me Bhola
Singer: Vicky Sufi
Lyrics: Parry Baisla
Music: Parry Baisla
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।