Current Date: 07 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

Bhole Bandari Ye Tumse Kaisa Nata Hai - Bhole Baba Hit Song - shiv ji ke bhajan 2022

- Vicky Sharma


🎵भोले बन्दरी ये तुमसे कैसा नाता है🎵

🙏 गायक: विक्की शर्मा
🎼 संगीत: विक्की शर्मा

विवरण:
विकी शर्मा द्वारा गाया भजन भोले भंडारी ये तुमसे कैसा नाता है भगवान शिव की असीम कृपा और उनके प्रति भक्तों के प्रेम का सुंदर वर्णन करता है। इस भजन में शिव के प्रति समर्पण और आस्था की गहरी भावना व्यक्त की गई है। संकट के समय में भोलेनाथ का आशीर्वाद और नाम जपने से जीवन में शांति और खुशियाँ मिलती हैं। इस भजन के जरिए भगवान शिव की असीम कृपा और उनके भक्तों के प्रति अनमोल संबंध को महसूस करें।

गीत के बोल:
भोले भंडारी ये तुमसे कैसा नाता है
मै दुःख में याद करू तु दौड़ा आता है

जहर पिया तुमने जग को अमृत दिया
अपने भक्तो के लिए ना जाने कितना सहा
ये सारा जग तुमसे ये प्रेम जताता है
भोले भंडारी ये तुमसे कैसा नाता है

मुश्किलों से मै अब नही घबराता हु
आता जब संकट बम भोले गाता हु
तब जाकर मुझको चैन आता है
भोले भंडारी ये तुमसे कैसा नाता है

Credit Details :

Song: Bhole Bandari Ye Tumse Kaisa Nata Hai
Singer: Vicky Sharma
Lyricist: Rajesh Bhargava Raju
Music Director: Vicky Sharma

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।