Current Date: 26 Dec, 2024
YouTube Video Thumbnail

सोमवार स्पेशल भजन - पार करो मेरा बेड़ा भव से है शिव कैलाशी

- Vandana Vajpai, Anuja & Rakesh Kala


🎵पार करो मेरा बेड़ा भव से है शिव कैलाशी🎵

🙏 गायक: वंदना वाजपेई, अनुजा और राकेश काला
🎼 संगीत: रतन प्रसन्ना

विवरण:
पार करो मेरा बेड़ा भव से भजन वंदना वाजपेयी, अनुराज और राकेश काला द्वारा गाया गया है, जिसमें भक्त अपनी प्रार्थना के माध्यम से भगवान शिव से जीवन की कठिनाइयों को पार करने की विनती करता है। "तेरे चरणों की दासी" और "तू करुणाकर कहलाए" जैसे शब्दों के साथ यह भजन शिव की दया और आशीर्वाद की महिमा गाता है। भगवान शिव के सच्चे भक्त की भावना और उनकी कृपा का अनुभव इस भजन के माध्यम से होता है। जय शिव शंकर!

गीत के बोल:
पार करो मेरा बेडा भव से,
हे शिव शंकर कैलाशी,

पार करो मेरा बेड़ा भव से,
हे शिव शंकर कैलाशी,
आस लगाए दर पे खड़ी हूँ,
तेरे चरणों की दासी,
पार करो मेरा बेडा भव से,
हे शिव शंकर कैलाशी।।

पार करो मेरा बेड़ा भव से,
हे शिव शंकर कैलाशी,
तीनो लोक में नाम तुम्हारा,
स्वामी तुम घट घट वासी,
पार करो मेरा बेड़ा भव से,
हे शिव शंकर कैलाशी।।

सबकी तुने बिगड़ी बनाई,
मुझसे क्यों मुख फेर लिया,
जो भी आया तेरे द्वारे,
भर उसका भंडार दिया,
बाँट के अमृत सारे जग को,
तूने बाबा जहर पिया,
आके संभालो हे दुःख भंजन,
मुझको दुखो ने घेर लिया,
पार करो मेरा बेड़ा भव से,
हे शिव शंकर कैलाशी।।

सुनलो मेरी करुण कहानी,
भर भर नैन मेरे आये,
तेरे द्वारे रोऊ बाबा,
तू करुणाकर कहलाये,
तेरी दया के सागर से,
कुछ बुँदे मुझको मिल जाये,
सच कहती हूँ जीवन रूपी,
चमन मेरा भी खिल जाये,
पार करो मेरा बेड़ा भव से,
हे शिव शंकर कैलाशी।।

पार करो मेरा बेड़ा भव से,
हे शिव शंकर कैलाशी,
आस लगाए दर पे खड़ी हूँ,
तेरे चरणों की दासी,
तीनो लोक में नाम तुम्हारा,
स्वामी तुम घट घट वासी,
पार करो मेरा बेड़ा भव से,
हे शिव शंकर कैलाशी।।

Credit Details :

Song: Par Karo Mera Beda Bhav Se He Shiv Kailashi
Singer: Vandana Vajpai, Anuja & Rakesh Kala
Lyrics: Rukam Singh Dhiran
Music: Ratan Prasanna

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।