🎵आशुतोष शशांक शेखर🎵
🙏 गायक: सुरेश वाडकर
🎼 संगीत: जे सुभाष
विवरण:
आशुतोष शशांक शेखर भजन, जो सुरेश वाडकर द्वारा गाया गया है, भगवान शिव की महिमा और उनके आशीर्वाद का सुंदर वर्णन करता है। इस भजन में शिव की असीम शक्ति, कृपा और उनकी दिव्य उपस्थिति की बात की गई है। "कोटि कोटि प्रणाम शम्भू" से शुरू होकर यह भजन भगवान शिव के कई रूपों का गुणगान करता है। यह भजन सुनकर भक्तों को मानसिक शांति और आत्मिक शांति मिलती है। भगवान शिव की आराधना में यह भजन अत्यंत प्रभावशाली है।
गीत के बोल:
आशुतोष शशाँक शेखर,
चन्द्र मौली चिदंबरा,
कोटि कोटि प्रणाम शम्भू,
कोटि नमन दिगम्बरा ।
आशुतोष शशाँक शेखर,
चन्द्र मौली चिदंबरा,
कोटि कोटि प्रणाम शम्भू,
कोटि नमन दिगम्बरा ।
निर्विकार ओमकार अविनाशी,
तुम्ही देवाधि देव ।
जगत सर्जक प्रलय करता,
शिवम सत्यम सुंदरा ।।
निर्विकार ओमकार अविनाशी,
तुम्ही देवाधि देव ।
जगत सर्जक प्रलय करता,
शिवम सत्यम सुंदरा ।।
निरंकार स्वरूप कालेश्वर महा योगीश्वरा ।
दयानिधि दानिश्वर जय जटाधार अभयंकरा ।।
निरंकार स्वरूप कालेश्वर महा योगीश्वरा ।
दयानिधि दानिश्वर जय जटाधार अभयंकरा ।।
शूल पानी त्रिशूल धारी औगड़ी बाघम्बरी ।
जय महेश त्रिलोचनाय विश्वनाथ विशम्भरा ।।
शूल पानी त्रिशूल धारी औगड़ी बाघम्बरी ।
जय महेश त्रिलोचनाय विश्वनाथ विशम्भरा ।।
नाथ नागेश्वर हरो हर पाप साप अभिशाप तम ।
महादेव महान भोले सदा शिव शिव शंकरा ।।
नाथ नागेश्वर हरो हर पाप साप अभिशाप तम
महादेव महान भोले सदा शिव शिव शंकरा ।
जगत पति अनुरकती भक्ति सदैव तेरे चरण हो
क्षमा हो अपराध सब जय जयति जगदीश्वरा ।।
जगत पति अनुरकती भक्ति सदैव तेरे चरण हो
क्षमा हो अपराध सब जय जयति जगदीश्वरा ।
जनम जीवन जगत का संताप ताप मिटे सभी
ओम नमः शिवाय मन जपता रहे पञ्चाक्षरा ।
जनम जीवन जगत का संताप ताप मिटे सभी
ओम नमः शिवाय मन जपता रहे पञ्चाक्षरा ।।
आशुतोष शशाँक शेखर, चन्द्र मौली चिदंबरा,
कोटि कोटि प्रणाम शम्भू, कोटि नमन दिगम्बरा ।
आशुतोष शशाँक शेखर, चन्द्र मौली चिदंबरा,
कोटि कोटि प्रणाम शम्भू, कोटि नमन दिगम्बरा ।।
Credit Details :
Song: Ashutosh Shashank Shekhar
Singer: Suresh Wadkar
Music Director: J Subhash
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।