🎵मेरे बाबा मेरे महाकाल🎵
🙏 गायक: सनी अलबेला
🎼 संगीत: रोहित कुमार
विवरण:
सनी अलबेला का भजन 'मेरे बाबा मेरे महाकाल' शिव के महिमा और उनके आशीर्वाद से जीवन में शांति और सुरक्षा का संदेश देता है। इस भजन में महाकाल की दिव्यता, उनके दरबार का महत्व और भक्तों पर उनकी कृपा का वर्णन किया गया है। इस गीत के माध्यम से हम यह महसूस करते हैं कि महाकाल हमेशा हमारे साथ होते हैं, हर संकट में हमें संभालते हैं और हमें सच्चे जीवन की राह दिखाते हैं। भगवान शिव के आशीर्वाद से हमारा जीवन सुखमय और समृद्ध हो सकता है।
गीत के बोल:
देवों के महादेव है,
कालों के ये काल,
दुनिया की बुरी नजरों से,
रखते मेरा ख्याल,
दुनिया की बुरी नजरों से,
रखते मेरा ख्याल,
मेरे बाबा, मेरे भोले मेरे महाकाल,
मेरे बाबा मेरे महाकाल,
मेरे भोले मेरे महाकाल,
मेरे शंभू मेरे महाकाल,
मेरे बाबा मेरे महाकाल।।
विनती यही है बाबा,
कृपा बनाए रखना,
मतलब की है यह दुनिया,
यहां कोई नहीं अपना,
माता पिता तुम ही हो,
मैं हूं तुम्हारा लाल,
मुझको गले लगा कर,
रखना मेरा ख्याल,
मेरे बाबा, मेरे भोले मेरे महाकाल,
मेरे बाबा मेरे महांकाल,
मेरे भोले मेरे महाकाल,
मेरे शंभू मेरे महाकाल,
मेरे बाबा मेरे महाकाल।।
झूठी है सारी दुनिया,
सच्चा है तेरा द्वारा,
तेरे सिवा ए बाबा,
कोई नहीं हमारा,
आए जो कोई संकट,
तो देना उसे टाल,
पल-पल गिराती दुनिया,
बस लेना तू संभाल,
मेरे बाबा, मेरे भोले मेरे महाकाल,
मेरे बाबा मेरे महांकाल,
मेरे भोले मेरे महाकाल,
मेरे शंभू मेरे महाकाल,
मेरे बाबा मेरे महाकाल।।
तुमने दिया है जीवन,
तुमने दी जिंदगानी,
तुम से जुड़ी हुई है,
मेरी यह सब कहानी,
दर्शन को तेरे बाबा,
तरसे यह तेरा लाल,
स्वामी हो सारे जग के,
शंभू बड़े दयाल,
मेरे बाबा, मेरे भोले मेरे महाकाल,
मेरे बाबा मेरे महांकाल,
मेरे भोले मेरे महाकाल,
मेरे शंभू मेरे महाकाल,
मेरे बाबा मेरे महाकाल।।
देवों के महादेव है,
कालों के ये काल,
दुनिया की बुरी नजरों से,
रखते मेरा ख्याल,
दुनिया की बुरी नजरों से,
रखते मेरा ख्याल,
मेरे बाबा, मेरे भोले मेरे महाकाल,
मेरे बाबा मेरे महाकाल,
मेरे भोले मेरे महाकाल,
मेरे शंभू मेरे महाकाल,
मेरे बाबा मेरे महाकाल।।
Credit Details :
Song: Mere Baba Mere Mahakal
Singer: Sunny Albela
Lyrics: Kamal Vishwakarma
Music: Rohit Kumar
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।