🎵शिवजी सत्य है🎵
🙏 गायक: सोनू निगम, सुखविंदर सिंह और कुणाल गांजावाला
🎼 संगीत: अनु मलिक
विवरण:
सोनू निगम, सुखविंदर सिंह और कुणाल गंजवाला द्वारा गाया गया भव्य भजन शिवजी सत्य है भगवान शिव की अनंत महिमा और उनकी अपार शक्ति को दर्शाता है। भजन में भगवान शिव के त्रिनेत्र, डमरू और गंगा के स्वरूप का वर्णन किया गया है, और उनकी शरण में आने से जीवन के सारे संकट दूर हो जाते हैं। भजन का मुख्य संदेश है कि शिवजी हर किसी के अंदर हैं और उनका नाम लेने से जीवन में सुख और शांति का वास होता है। यह भजन भक्तों को भगवान शिव के प्रति श्रद्धा और आस्था को और अधिक दृढ़ करने के लिए प्रेरित करता है।
गीत के बोल:
जटाटवीगलज्जल प्रवाहपावि तस्थले,
गलेऽवलम्ब्य लम्बितां भुजङ्ग तुङ्गमालिकाम्,
डमड्डमड्डमड्डमन्निनादवड्डमर्वयं,
चकार चण्डताण्डवं तनोतु नमः शिवः शिवम्।।
बम बम भोले बम बम भोले बम बम भोले,
बम बम भोले बम बम भोले बम बम भोले,
चाहू दिश मे शिव शोहरत मे शिव,
कल कल मे शिव पल पल मे शिव,
घुंघरू मे शिव डमरू मे शिव,
दम दम से शिव सरगम मे शिव,
बम बम भोले बम बम भोले बम बम भोले।
ॐ नमः शिवाय ॐ ओम नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ ओम नमः शिवाय ॐ
शिवजी सत्य है शिवजी सुंदर शिवजी शिवजी सबके अंदर,
शिवजी सत्य है शिवजी सुंदर शिवजी शिवजी सबके अंदर,
ॐ नमः शिवाय ॐ ओम नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ ओम नमः शिवाय ॐ
जटा बीच मे गंग बिराजे हाथ मे डम डम डमरू बाजे,
शिव शिव गाये दुनिया सारी शिव की महिमा सबसे न्यारी,
ॐ नमः शिवाय ॐ ओम नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ ओम नमः शिवाय ॐ
शिव शिव गाये दुनिया सारी शिव की महिमा सबसे न्यारी,
शिव की महिमा सबसे न्यारी,
ॐ नमः शिवाय ॐ ओम नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ ओम नमः शिवाय ॐ।।
अखियन अखियन शिव की सूरत शिव की मूरत मंदिर मंदिर,
शिवजी सत्य है शिवजी सुंदर शिवजी शिवजी सबके अंदर,
ॐ नमः शिवाय ॐ ओम नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ ओम नमः शिवाय ॐ।।
जब शिव का त्रिनेत्र खुल जाए धरती काँपे नभ घबराए,
जो बैरी शिव से टकराए उसको कोई बचा ना पाए,
ॐ नमः शिवाय ॐ ओम नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ ओम नमः शिवाय ॐ
जो बैरी शिव से टकराए उसको कोई बचा ना पाए,
उसको कोई बचा ना पाए,
ॐ नमः शिवाय ॐ ओम नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ ओम नमः शिवाय ॐ।।
शिव के मन मे उठे जो मनसा पल मे पी जाए सात समुंदर,
शिवजी सत्य है शिवजी सुंदर शिवजी शिवजी सबके अंदर,
ॐ नमः शिवाय ॐ ओम नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ ओम नमः शिवाय ॐ,
बम बम भोले बम बम भोले बम बम भोले,
शिव शिव गाये दुनिया सारी शिव की महिमा सबसे न्यारी,
जो बैरी शिव से टकराए उसको कोई बचा ना पाए,
उसको कोई बचा ना पाए,
ॐ नमः शिवाय ॐ ओम नमः शिवाय ॐ
ॐ नमः शिवाय ॐ ओम नमः शिवाय ॐ।।
Credit Details :
Song: Shivji Satya Hai
Singer: Sonu Nigam, Sukhwinder Singh & Kunal Ganjawala
Lyricist: Sameer
Music: Anu Malik
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।