Current Date: 06 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

भभूती रमाये बाबा भोले नाथ आए - Bhabhuti Ramaye Baba Bholenath Aaye

- Shri Ramesh Bhai Ojha


🎵भभूति रमाये बाबा भोलेनाथ आए🎵

🙏 गायक: श्री रमेश भाई ओझा
🎼 गीत: पारंपरिक

विवरण:
भभूती रमाए बाबा भोलेनाथ आए एक शक्तिशाली भक्ति गीत है, जिसे श्री रमेश भाई ओझा ने गाया है। इस भजन में भगवान शिव के आगमन का उत्सव है, जिसमें उनकी भभूती और डमरू की ध्वनि के साथ श्रद्धालु उनका स्वागत करते हैं। गीत में शिव जी की कृपा और आशीर्वाद के बारे में बात की गई है, जो भक्तों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाता है। यह भजन शिव जी की महिमा और भक्तों के साथ उनके आध्यात्मिक संबंध को दर्शाता है।

गीत के बोल:
भभूती रमाये बाबा भोलेनाथ आए,
भोले नाथ आए बाबा डमरू बजाए,
भभूती रमाए बाबा भोले नाथ आए।।

सखी एक बोली मैया बाहर पधारो,
आयो एक बाबा दिखे बड़ो मतवारो,
भिक्षा देयीके कहदो आसन पधारो,
भिक्षा देयीके कहदो आसन पधारो,
भभूती रमाए बाबा भोले नाथ आए,
भोले नाथ आए बाबा डमरू बजाए।।

धरी थार कंचन को मैया सिधारी,
नमन करीके मैया वचन उचारी,
आशीष दीजे बाबा सुखी भये मुरारी,
आशीष दीजे बाबा सुखी वे मुरारी,
भभूती रमाए बाबा भोले नाथ आए,
भोले नाथ आए बाबा डमरू बजाए।।

बोले भोले बाबा मैया आशीष लीजे,
किन्तु एक हेतु मैया सिद्ध करिजे,
लायी के लाला हमरे हाथ धरीजे,
लायी के लाला हमरे हाथ धरीजे,
भभूती रमाए बाबा भोले नाथ आए,
भोले नाथ आए बाबा डमरू बजाए।।

बोली मैया बाबा म्हारो लाला डरी जईहे,
भेष थारो देखि बाबा रोने लगी जईहे,
याही ते बोलूं तोकु बात मान लईहे,
याही ते बोलूं तोकु बात मान लईहे,
भभूती रमाए बाबा भोले नाथ आए,
भोले नाथ आए बाबा डमरू बजाए।।

बोले भोले बाबा मैया यहाँ ते ना जाउंगो,
अन्न जल छोड़ी मैया आसान जमाऊंगो,
जोगी हठ होती क्या है आज मैं दिखाउंगो,
जोगी हठ होती क्या है आज मैं दिखाउंगो,
भभूती रमाए बाबा भोले नाथ आए,
भोले नाथ आए बाबा डमरू बजाए।।

अलख निरंजन कहिके आसन जमायो,
त्रिशूल गाड़ी भूमि डमरू बजायो,
देखि के प्रीती घर में लाला लजायो,
देखि के प्रीती घर में लाला लजायो,
भभूती रमाए बाबा भोले नाथ आए,
भोले नाथ आए बाबा डमरू बजाए।।

रुदन करिबे लागे मैया दौड़ी आई,
लालन उठइके मैया ह्रदय लगाईं,
टोना करयो है काहू मन में ये आई,
टोना करयो है काहू मन में ये आई,
भभूती रमाए बाबा भोले नाथ आए,
भोले नाथ आए बाबा डमरू बजाए।।

भभूती रमाये बाबा भोलेनाथ आए,
भोले नाथ आए बाबा डमरू बजाए,
भभूती रमाए बाबा भोले नाथ आए।।

Credit Details :

Song: Bhabhuti Ramaye Baba Bholenath Aaye
Singer: Shri Ramesh Bhai Ojha
Lyrics: Traditional

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।