आ जाओ भोले बाबा,
मेरे मकान में,
तेरा डम डम डमरू बोले,
सारे जहान में,
आ जाओं भोले बाबा।।
सुन डमरू की आवाज,
गणपति जी आ गये-२,
रिद्धि सिद्धि को लेकर-२,
मेरे मकान में,
तेरा डम डम डमरू बोले,
सारे जहान में,
आ जाओं भोले बाबा।।
सुन डमरू की आवाज,
कान्हा जी आ गए-२,
राधा रानी को लेकर-२,
मेरे मकान में,
तेरा डम डम डमरू बोले,
सारे जहान में,
आ जाओं भोले बाबा।।
सुन डमरू की आवाज,
विष्णु जी आ गए-२,
लक्ष्मी मैया को लेकर-२,
मेरे मकान में,
तेरा डम डम डमरू बोले,
सारे जहान में,
आ जाओं भोले बाबा।।
सुन डमरू की आवाज,
ब्रम्हा जी आ गए-२,
माँ सरस्वती को लेकर-२,
मेरे मकान में,
तेरा डम डम डमरू बोले,
सारे जहान में,
आ जाओं भोले बाबा।।
सुन डमरू की आवाज,
श्री राम आ गए-२,
माता सीता को लेकर-२,
मेरे मकान में,
तेरा डम डम डमरू बोले,
सारे जहान में,
आ जाओं भोले बाबा।।
आ जाओ भोले बाबा,
मेरे मकान में,
तेरा डम डम डमरू बोले,
सारे जहान में,
आ जाओं भोले बाबा।।
Credit Details :
Song: Aa Jao Bhole Baba Mere Makaan Me
Singer: Shekhar Mourya
Lyrics: Traditional
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।