🎵आ जाओ भोले बाबा मेरे मकान में🎵
🙏 गायक: शेखर मौर्य
🎼 गीत: पारंपरिक
विवरण:
आ जाओ भोले बाबा भजन में शेखर मौर्या की प्यारी आवाज़ में भगवान शिव और अन्य देवताओं की महिमा का बखान किया गया है। भजन में डमरू की ध्वनि के माध्यम से भगवान शिव के आगमन की प्रार्थना की जा रही है। हर देवता का स्वागत किया गया है, जैसे गणपति, विष्णु, ब्रह्मा और श्री राम, जो अपने साथ रिद्धि सिद्धि, लक्ष्मी, सरस्वती और सीता माता को लेकर आते हैं। यह भजन भक्तों के घर में आशीर्वाद और सुख-शांति की कामना करता है।
गीत के बोल:
आ जाओ भोले बाबा,
मेरे मकान में,
तेरा डम डम डमरू बोले,
सारे जहान में,
आ जाओं भोले बाबा।।
सुन डमरू की आवाज,
गणपति जी आ गये-२,
रिद्धि सिद्धि को लेकर-२,
मेरे मकान में,
तेरा डम डम डमरू बोले,
सारे जहान में,
आ जाओं भोले बाबा।।
सुन डमरू की आवाज,
कान्हा जी आ गए-२,
राधा रानी को लेकर-२,
मेरे मकान में,
तेरा डम डम डमरू बोले,
सारे जहान में,
आ जाओं भोले बाबा।।
सुन डमरू की आवाज,
विष्णु जी आ गए-२,
लक्ष्मी मैया को लेकर-२,
मेरे मकान में,
तेरा डम डम डमरू बोले,
सारे जहान में,
आ जाओं भोले बाबा।।
सुन डमरू की आवाज,
ब्रम्हा जी आ गए-२,
माँ सरस्वती को लेकर-२,
मेरे मकान में,
तेरा डम डम डमरू बोले,
सारे जहान में,
आ जाओं भोले बाबा।।
सुन डमरू की आवाज,
श्री राम आ गए-२,
माता सीता को लेकर-२,
मेरे मकान में,
तेरा डम डम डमरू बोले,
सारे जहान में,
आ जाओं भोले बाबा।।
आ जाओ भोले बाबा,
मेरे मकान में,
तेरा डम डम डमरू बोले,
सारे जहान में,
आ जाओं भोले बाबा।।
Credit Details :
Song: Aa Jao Bhole Baba Mere Makaan Me
Singer: Shekhar Mourya
Lyrics: Traditional
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।