🎵शिव शंकर मेरा प्यारा🎵
🙏 गायक: शेखर जयसवाल
🎼 संगीत: सैफ
विवरण:
शेखर जयस्वाल द्वारा गाया गया भजन 'शिव शंकर मेरा प्यारा' भगवान शिव के प्रति भक्तों की गहरी श्रद्धा और प्रेम को दर्शाता है। इस भजन में शिव शंकर के रंग, भांग और उनकी मस्ती को बड़े सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया गया है। हर भक्त के मन में शिव के प्रति असीम प्रेम और समर्पण की भावना है। इस गीत में शिव शंकर के साथ होली के रंगों की भी झलक मिलती है, जो भक्ति और आनंद का आदान-प्रदान करता है।
गीत के बोल:
हाथो में मेहंदी पेरो में रोली,
शिव जी रंग शक्ति रंगोली,
प्रेम रंग वो लगा के बोली,
आँखे खोलो प्रभु आई होली......
शिव शंकर मेरा प्यारा,
बड़े दिल वाला मेरा भोला भला है......
भांग पीते के चिलम खिच के झूम भूतों की टोली,
भर भर मठके खुद पी जाए.. लगे गरज सी बोली...
गंगा बहा भोले मुझको भीगा दे,
अपने ही रंग में मुझे हमको रंगा ले,
तेरा तो मैं हूं बालक प्यारा, बड़े दिल वाला,
मेरा भोला भला है,
शिव शंकर मेरा प्यारा,
बड़े दिल वाला मेरा भोला भला है......
मुस्कान देख के भोले की गौर मैया हुई दीवानी,
शिव प्रेम में देखो रंगी हुई सुख छोड़ महल की रानी.....
तेरी अदा भोले सबसे जुदा,
गौरा मैया ही नहीं पूरी दुनिया फिदा,
खोले तू किस्मत का ताला, बड़े दिल वाला मेरा भोला भला है,
शिव शंकर मेरा प्यारा,
बड़े दिल वाला मेरा भोला भला है......
Credit Details :
Song: Shiv Shankar Mera Pyara
Singer: Shekhar Jaiswal
Lyrics: Shekhar Jaiswal
Music: Saif
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।