Current Date: 18 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

Mujhko Nandi Bana Le - Official Video - Bholenath Song - New Song 2023 - Nandi Song

- Shekhar Jaiswal


🎵मुझको नंदी बना ले🎵

🙏 गायक: शेखर जयसवाल
🎼 गीत: शेखर जयसवाल

विवरण:
मुझको नंदी बना ले एक अद्भुत भजन है, जिसमें भगवान शिव के प्रति गहरी भक्ति और उनके संग बनने की प्रार्थना व्यक्त की गई है। इस भजन में भक्त अपनी व्यथा सुनाते हुए भोलेनाथ से निवेदन करता है कि वह उसे अपने नंदी जैसा पवित्र और सच्चा साथी बना लें।

भोलेनाथ की महिमा और उनके संग से जीवन को सार्थक बनाने की भावना को इस गीत में सुंदरता से व्यक्त किया गया है। यह भजन हर शिवभक्त के दिल को छू जाता है। जय भोलेनाथ!

गीत के बोल:
मुझको नंदी बना ले,
मुझको नंदी बना ले,
अपना संगी बना ले,
अपना बंधी बना ले मेरे भोले,
मुझको नंदी बना ले,
अपना संगी बना ले,
अपना बंधी बना ले मेरे भोले....

तेरी दरश का प्यासा भोले मन से हूं मैं मैला,
कल कल थल थल बहता जौ साथ मिले जो तेरा,
तेरी दरश का प्यासा भोले मन से हूं मैं मैला,
कल कल थल थल बहता जौ साथ मिले जो तेरा,
मुझको गंगा बना ले अपनी जट्टा में बस ले,
मन के पाप तू मिटा दे मेरे भोले....

मुझको नंदी बना ले,
अपना संगी बना ले,
अपना बंधी बना ले मेरे भोले...

तेरी धुन में घूम रहा मैं दुनिया से अंजाना,
तेरा नाम बस अपना लगे बाकी सब बेंगा,
तेरी धुन में घूम रहा मैं दुनिया से अंजाना,
तेरा नाम बस अपना लगे बाकी सब बेंगा,
मुझको डमरू बना ले भोले बांध बांध बजा दे,
सारी दुनिया नचा दे मेरे भोले....

मुझको नंदी बना ले,
अपना संगी बना ले,
अपना बंधी बना ले मेरे भोले...

हाथ पकड़ा ले भोले मेरा भवसागर तर जौ,
तेरी भक्ति करते करते मुक्ति मैं पा जौ,
हाथ पकड़ा ले भोले मेरा भवसागर तर जौ,
तेरी भक्ति करते करते मुक्ति मैं पा जौ,
मुझको भस्म बना ले भोले अनग से लगा ले,
मन अघोरी बना दे मेरे भोले....

मुझको नंदी बना ले,
अपना संगी बना ले,
अपना बंधी बना ले मेरे भोले....

Credit Details :

Song: Mujhko Nandi Bana Le
Singer: Shekhar Jaiswal
Lyricist: Shekhar Jaiswal

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।