Current Date: 01 Feb, 2025

डम डम डमरू बाजे

- Shekhar Jaiswal


भोले रे ओ भोले रे,
भोले भोले भोले रे,
डमक डम डम डमक डमक,
डमक डम डम डमक डमक…..

डमक डमक बाजे शिवजी का डमरू साजे,
डमक डमक बाजे शिवजी का डमरू साजे,
हम नाचें वो नचायें के डम डम डमरू बाजे,
हम नाचें वो नचायें के डम डम डमरू बाजे…….

भोले तू ही यार मेरा,
तू ही दिलदार मेरा,
जहां का मोल नहीं,
तू ही है प्यार मेरा,
भोले तू ही यार मेरा,
तू ही दिलदार मेरा,
जहां का मोल नहीं,
तू ही है प्यार मेरा…..

भोले तेरे दर पे आया झोली खाली लाया,
भोले तेरे दर पे आया झोली खाली लाया,
मुझको गले से लगा ले,
डमक डम डम डमक डमक,
डमक डम डम, डमक डमक,
डमक डमक बाजे शिवजी का डमरू साजे,
डमक डमक बाजे शिवजी का डमरू साजे,
हम नाचें वो नचायें के डम डम डमरू बाजे,
हम नाचें वो नचायें के डम डम डमरू बाजे.....

भोले तेरी मस्ती में,
नाचूं मैं मस्ताना,
सांसे तूझसे है जुड़ी,
तेरा मैं दीवाना......

भोले तेरी मस्ती में,
नाचूं मैं मस्ताना,
सांसे तूझसे है जुड़ी,
तेरा मैं दीवाना,
भोले तेरे नाम का प्याला पियेगा किस्मत वाला,
भोले तेरे नाम का प्याला पियेगा किस्मत वाला,
खो गया खुदको तुझमें भुला के,
डमक डम डम डमक डमक,
डमक डम डम डमक डमक…

हम नाचें वो नचायें के डम डम डमरू बाजे,
डमक डमक बाजे शिवजी का डमरू साजे,
डमक डमक बाजे शिवजी का डमरू साजे…….

Credit Details :

Song: Dam Dam Damru Baje
Singer: Shekhar Jaiswal
Music: Saif
Lyrics: Lucky Hundal

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।