Current Date: 08 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

उज्जैन वाले बाबा बिगड़ी मेरी बना दे - महाकाल भजन - सावन स्पेशल 2023

- Shahnaz Akhtar


🎵उज्जैन वाले बाबा🎵

🙏 गायक: शाहनाज अख्तर
🎼 संगीत: प्रतीक श्रीवास्तव

विवरण:
उज्जैन वाले बाबा भजन, शहनाज अख्तर की मधुर आवाज़ में, महाकाल की कृपा का अनूठा वर्णन करता है। यह भजन आपकी आत्मा को छूने वाला है। महाकाल की महिमा और उनकी कृपा को महसूस करें। "दुनिया को जो मिला है, तेरे दर से मिला है" जैसे बोल भगवान के प्रति भक्ति को दर्शाते हैं। उजड़ी जिंदगी को चमन बनाने और बिगड़ी तकदीर को सुधारने की यह प्रार्थना आपके दिल को छू जाएगी। सुनें और महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त करें।

गीत के बोल:
दोहा – दुनिया को जो मिला है,
तेरे दर से मिला है,
मुझको तो मुकद्दर भी,
तेरे दर से मिला है।

उज्जैन वाले बाबा,
बिगड़ी मेरी बना दे,
उज्जैन वालें बाबा,
बिगड़ी मेरी बना दे,
महाकाल मेरे बाबा,
बिगड़ी मेरी बना दे,
उज्जैन वालें बाबा,
बिगड़ी मेरी बना दे।।

तुमने ही मेरे बाबा,
लाखों की झोली भर दी,
सारी मुरादे भोले,
तुमने ही पूरी कर दी।

“जिसने जहां जो मांगा,
तुमने दिए खुशी से,
तुमने दिए खजाने भोले,
कहते नहीं किसी से।”

तुमने ही मेरे बाबा,
लाखों की झोली भर दी,
सारी मुरादे भोले,
तुमने ही पूरी कर दी।
गिरतों को मेरे बाबा,
आकर उन्हें उठा दे,
उज्जैन वालें बाबा,
बिगड़ी मेरी बना दे।।

जिस पर मेहर तुम्हारी,
उसको कमी ही क्या है,
भरपूर देने वाले,
भरपूर ही दिया है।

“कोई कमी ना छोड़ी,
करतब दिखा दिया है,
औकात से भी ज्यादा मेरे भोले,
भर भर के दे दिया है।”

जिस पर मेहर तुम्हारी,
उसको कमी ही क्या है,
भरपूर देने वाले,
भरपूर ही दिया है,
बिछड़े है जो हमारे,
उनसे हमें मिला दे,
उज्जैन वालें बाबा,
बिगड़ी मेरी बना दे।।

बिखरा हुआ पड़ा है,
मेरे घर का कोना कोना,
किस्मत पर मेरे भगवन,
आता है मुझको रोना।

“फुर्सत जरा निकालो बाबा,
आकर मुझे संभालो,
घिरती मुश्किलों से मेरे भोले,
आकर हमें निकालो।”

बिखरा हुआ पड़ा है,
मेरे घर का कोना कोना,
किस्मत पर मेरे भगवन,
आता है मुझको रोना,
उजड़ी सी जिंदगी है,
फिर से चमन खिला दे,
उज्जैन वालें बाबा,
बिगड़ी मेरी बना दे।।

सबकी बना दी किस्मत,
मेरी बारी क्यों मुकरते,
मैं बेटी हूँ तुम्हारी,
क्यों तुम कृपा ना करते।

‘योगी’ ने बहुत झेले,
दुनिया के हैं थपेड़े,
‘शहनाज’ द्वारे आई,
कर कमलो को है जोड़े।

सबकी बना दी किस्मत,
मेरी बारी क्यों मुकरते,
मैं बेटी हूँ तुम्हारी,
क्यों तुम कृपा ना करते।
जीवन की ज्योति शंकर,
फिर से मेरी जगा दे,
उज्जैन वालें बाबा,
बिगड़ी मेरी बना दे।।

उज्जैन वालें बाबा,
बिगड़ी मेरी बना दे,
उज्जैन वालें बाबा,
बिगड़ी मेरी बना दे,
महाकाल मेरे बाबा,
बिगड़ी मेरी बना दे,
उज्जैन वालें बाबा,
बिगड़ी मेरी बना दे।।

Credit Details :

Song: Ujjain Wale Baba
Singer: Shahnaz Akhtar
Lyrics: Yogi Maharaj Ji
Music: Prateek Srivastava

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।