Current Date: 18 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

महाकाल भजन - UJJAIN KE MAHAKAL - उज्जैन के महाकाल

- Shahnaaz Akhtar


🎵कर दो कर दो बेड़ा पार मेरे उज्जैन के महाकाल🎵

🙏 गायक: शाहनाज अख्तर
🎼 संगीत: प्रतीक श्रीवास्तव

विवरण:
शाहनाज अख्तर का भजन "कर दो कर दो बेड़ा पार" महाकाल के प्रति गहरी भक्ति का प्रतीक है। इसमें भक्त महाकाल से उनके दिव्य आशीर्वाद की प्रार्थना करते हैं, ताकि महाकाल उनके जीवन की सभी कठिनाइयों को दूर कर सकें और उन्हें सुरक्षा व मुक्ति प्रदान करें।

यह भजन महाकाल के अद्वितीय रूप, उनकी भस्म आरती, और उनके दरबार में हो रही पूजा का उत्सव दिखाता है। महाकाल के नारे गूंजते हैं और उनकी भक्ति में समर्पित भक्तों की तपस्या का चित्रण किया गया है।

इस भजन को सुनकर आप भी महाकाल के आशीर्वाद से अपने जीवन को संजीवनी दे सकते हैं और उनसे अपनी भक्ति और विश्वास को प्रगाढ़ कर सकते हैं।
"जय श्री महाकाल!"

गीत के बोल:
जय श्री महाकाल
जय श्री महाकाल

तुम देवो के देव हो भोले
और कालो के काल
कर दो कर दो बेडा पार
मेरे उज्जैन के महाकाल

मेरे उज्जैन के महाकाल
मेरे उज्जैन के महाकाल
कर दो कर दो बेडा पार
मेरे उज्जैन के महाकाल

भस्म रमाये बैठे जोगी
दर पे आये मुनि आयर योगी
जय महाकाल ही गूंजे नारे
सुबह श्याम महाकाल पुकारे
तुम महादेवा भोले भाले
तुम महादेवा सब की
विपदा देते ताल
कर दो कर दो बेडा पार
मेरे उज्जैन के महाकाल

तुमरी लीला जग में न्यारी
पूजे तुम्हे सारे नर नारी
भस्म आरती की लगती कतारे
मुक्ति दे प्रभु आप निवारे
तुम हो भोले अंतर्यामी
नैया रखे संभाल
कर दो कर दो बेडा पार
मेरे उज्जैन के महाकाल

हम है प्रभु मुरख थलगामी
शरण तिहारी आये स्वामी
थोड़ी भीख मिले भिक्षा में
ये भगत भजे है स्वामी
करू सदा गुणगान तुम्हारा
दर्शन दो हर साल
कर दो कर दो बेडा पार
मेरे उज्जैन के महाकाल

Credit Details :

Song: Kar Do Kar Do Beda Paar Mere Ujjain Ke Mahakal
Singer: Shahnaaz Akhtar
Music: Prateek Shrivastava
Lyrics: Shahnaaz Akhtar

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।