Current Date: 12 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

अच्छे-बुरे कर्मों का आयना है ये भजन - Heart Touching Sawan Shiv Bhajan

- Saurabh-Madhukar


🎵ये जिंदगी मिली है दिन चार के लिए🎵

🙏 गायक: सौरभ-मधुकर
🎼 गीत: गजे सिंह जी

विवरण:
इस भजन ये जिंदगी मिली है दिन चार के लिए को गाया है सौरभ-मधुकर ने। इसमें भगवान शिव के दरबार में समय बिताने की अहमियत और जीवन के क्षणिक होने की समझ को व्यक्त किया गया है। इस भजन में दर्शाया गया है कि जीवन की सच्ची सार्थकता भगवान शिव की भक्ति और उनके दरबार में कुछ पल बिताने में है। यह भजन हमें याद दिलाता है कि हर दिन भगवान की आराधना करना कितना जरूरी है। सुनिए और भगवान शिव के साथ जुड़ने का अनुभव कीजिए।

गीत के बोल:
ये जिंदगी मिली है,
दिन चार के लिए,
कुछ पल तो निकालो,
भोले के दरबार के लिए,
कुछ पल तो निकालों,
भोले के दरबार के लिए।।

कई पूण्य किये होंगे जो,
ये मानव तन है पाया,
पर भूल गए भगवन को,
माया में मन भरमाया,
अब तक तो जीते आएं,
अब तक तो जीते आएं,
है परिवार के लिए,
कुछ पल तो निकालों,
बाबा के दरबार के लिए,
कुछ पल तो निकालों,
भोले के दरबार के लिए।।

तूने पाई पाई जोड़ी,
कोई कमी कही ना छोड़ी,
पर संग में सुन ले तेरे,
ना जाए फूटी कोड़ी,
कुछ धरम पूण्य तो जोड़ो,
कुछ धरम पूण्य तो जोड़ो,
उस पार के लिए,
कुछ पल तो निकालों,
बाबा के दरबार के लिए,
कुछ पल तो निकालों,
भोले के दरबार के लिए।।

ये जग है एक सराए,
कोई आए कोई जाए,
इसका दस्तूर पुराना,
कोई सदा ना टिकने वाला,
‘गजेसिंह’ शिवजी को भजलो,
‘गजेसिंह’ शिवजी को भजलो,
उद्धार के लिए,
कुछ पल तो निकालों,
बाबा के दरबार के लिए,
कुछ पल तो निकालों,
भोले के दरबार के लिए।।

ये जिंदगी मिली है,
दिन चार के लिए,
कुछ पल तो निकालो,
भोले के दरबार के लिए,
कुछ पल तो निकालों,
भोले के दरबार के लिए।।

Credit Details :

Song: Ye Zindagi Mili Hai Din Chaar Ke Liye
Singer: Saurabh-Madhukar
Lyricist: Gaje Singh Ji

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।