🎵भोले बाबा शरण में तुम्हारी🎵
🙏 गायक: सौरभ मधुकर
🎼 गीत: जय शंकर चौधरी
विवरण:
भोले बाबा शरण में तुम्हारी सौरभ मधुकर द्वारा गाया गया एक भावपूर्ण भक्ति गीत है, जिसमें भगवान भोलेनाथ से आशीर्वाद की प्रार्थना की गई है। इस गीत में भक्त भगवान शिव के दर पर शरण लेने की बात करते हैं, जो उनकी जीवन यात्रा में सहारा देते हैं। शिव के प्रति श्रद्धा और विश्वास के साथ यह भजन भक्ति का वास्तविक अनुभव कराता है। भगवान शिव की कृपा से जीवन की कठिनाइयों का सामना करना आसान होता है। सुनिए और भक्ति में लीन हो जाइए।
गीत के बोल:
भोले बाबा शरण में तुम्हारी,
बैठे दर पे तेरे,
बैठे दर पे तेरे,
कब लोगे खबरिया हमारी,
भोलें बाबा शरण में तुम्हारी
भोलें बाबा शरण में तुम्हारी।।
अपनी मस्ती में बैठे हो बाबा,
अपनी मस्ती में बैठे हो बाबा,
क्यों तुम सुनते नहीं,
क्यों तुम सुनते नहीं,
भक्तों से क्या रूठे हो बाबा,
भोलें बाबा शरण में तुम्हारी
भोलें बाबा शरण में तुम्हारी।।
भोले भाले हो जग से निराले,
भोले भाले हो जग से निराले,
टूटी कश्ती मेरी,
टूटी कश्ती मेरी,
भोले कर दी हैं तेरे हवाले,
भोलें बाबा शरण में तुम्हारी
भोलें बाबा शरण में तुम्हारी।।
भोले ‘बनवारी’ तेरा पुजारी,
भोले ‘बनवारी’ तेरा पुजारी,
भोले कर दो दया,
भोले कर दो दया,
तेरे दर का मैं हूँ भिखारी,
भोलें बाबा शरण में तुम्हारी
भोलें बाबा शरण में तुम्हारी।।
भोले बाबा शरण में तुम्हारी,
बैठे दर पे तेरे,
बैठे दर पे तेरे,
कब लोगे खबरिया हमारी,
भोलें बाबा शरण में तुम्हारी
भोलें बाबा शरण में तुम्हारी।।
Credit Details :
Song: Bhole Baba Sharan Mein Tumhari
Singer: Saurabh Madhukar
Lyrics: Jai Shankar Choudhary
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।