Current Date: 15 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

बोल पड़ेंगे आप भी वाह क्या बात है - Popular Shiv Ji Bhajan - Mahashivratri 2019

- Saurabh Madhukar


🎵भोले बाबा की निकली बारात है🎵

🙏 गायक: सौरभ मधुकर
🎼 गीत: सुनील गुप्ता

विवरण:
भोले बाबा की निकली बारात है भजन में सौरभ माधुकुर की आवाज़ में भगवान शिव की भव्य बारात का वर्णन किया गया है। इस भजन में शिव के बाराती के रूप में भूत-प्रेत और उनके दिव्य आशीर्वाद का उल्लासित रूप दिखाया गया है। भगवान शिव के डमरू और सर्प की माला जैसे प्रतीकों के माध्यम से उनकी महिमा को प्रस्तुत किया गया है। यह भजन शिव के भक्तों को झूमने और नाचने के लिए प्रेरित करता है और उनके आशीर्वाद से जीवन में शांति और समृद्धि लाता है।

गीत के बोल:
भोले बाबा की निकली बारात है,
भुत प्रेत है बाराती क्या बात है,
निकली बारात है,
वाह वाह क्या बात है,
भोलें बाबा की निकली बारात है,
भुत प्रेत है बाराती क्या बात है।।

नंदी पर असवार हुए है,
सजधज कर तैयार हुए है,
आए दूल्हा बनकर भोलेनाथ है,
भुत प्रेत है बाराती क्या बात है,
भोलें बाबा की निकली बारात है,
भुत प्रेत है बाराती क्या बात है।।

भस्म भभूती लिपटे तन में,
सर्पो की माला है पहने,
डम डम डमरू सोहे उनके हाथ है,
भुत प्रेत है बाराती क्या बात है,
भोलें बाबा की निकली बारात है,
भुत प्रेत है बाराती क्या बात है।।

भोले के बाराती बनकर,
आओ झूमे नाचे जमकर,
भोले की शादि की ‘सोनू’ रात है,
भुत प्रेत है बाराती क्या बात है,
भोलें बाबा की निकली बारात है,
भुत प्रेत है बाराती क्या बात है।।

भोले बाबा की निकली बारात है,
भुत प्रेत है बाराती क्या बात है,
निकली बारात है,
वाह वाह क्या बात है,
भोलें बाबा की निकली बारात है,
भुत प्रेत है बाराती क्या बात है।।

Credit Details :

Song: Bhole Baba Ki Nikali Barat Hai
Singer: Saurabh Madhukar
Lyrics: Sunil Gupta

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।