सुनले डमरू वाले,
मुझे तेरा ही सहारा,
सुनले जग रखवाले,
मुझे तेरा ही सहारा,
तेरा ही सहारा,
मुझे तेरा ही सहारा,
तेरा ही सहारा,
मुझे तेरा ही सहारा,
तेरा ही सहारा।।
दूर दूर तक डमरू वाले,
सुझे नही किनारा,
एक बार आ जाओ बाबा,
मैने तुझे पुकारा,
तुझ बिन कौन हमारा,
तुझ बिन कौन हमारा,
बाबा तुझ बिन कौन हमारा,
तेरा ही सहारा,
मुझे तेरा ही सहारा,
तेरा ही सहारा,
तेरा ही सहारा,
मुझे तेरा ही सहारा,
तेरा ही सहारा।।
नैया हमारी हे शिव शंकर,
अब है तेरे भरोसे,
खेते खेते हार गया हूँ,
डरता हूँ लहरो से,
घिर गये काले बादल,
घिर गये काले बादल,
और छाया है अंधियारा,
तेरा ही सहारा,
मुझे तेरा ही सहारा,
तेरा ही सहारा,
तेरा ही सहारा,
मुझे तेरा ही सहारा,
तेरा ही सहारा।।
अंधियारी रातो में बाबा,
बिजली कड कड कडके,
डूब ना जाए नैया मेरी,
दिल मेरा ये धड़के,
‘श्याम’ की नैया को,
‘श्याम’ की नैया को,
क्या नही मिलेगा किनारा,
तेरा ही सहारा,
मुझे तेरा ही सहारा,
तेरा ही सहारा,
तेरा ही सहारा,
मुझे तेरा ही सहारा,
तेरा ही सहारा।।
सुनले डमरू वाले,
मुझे तेरा ही सहारा,
सुनले जग रखवाले,
मुझे तेरा ही सहारा,
तेरा ही सहारा,
मुझे तेरा ही सहारा,
तेरा ही सहारा,
तेरा ही सहारा,
मुझे तेरा ही सहारा,
तेरा ही सहारा।।
Credit Details :
Song: Sun Le Damru Wale
Singer: Sanjay Mittal
Music: Bijender Singh Chauhan
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।