🎵सुन ले बाबा मेरे सारी दुनिया से हारा🎵
🙏 गायक: संजय मित्तल
🎼 संगीत: बिजेंद्र सिंह चौहान
विवरण:
सुन ले बाबा मेरे भजन संजय मित्तल द्वारा गाया गया है। यह भजन भगवान शिव से कृपा की प्रार्थना करता है। भक्त भगवान शिव के दर पर अपनी समस्याओं और दुखों के निवारण के लिए आते हैं। भजन में भगवान शिव की दयालुता, उनकी कृपा और उनके द्वारा भक्तों की शरण लेने की महिमा का उल्लेख है। ‘बम बम भोले’ का उद्घोष भगवान शिव के प्रति श्रद्धा और आस्था को बढ़ाता है। यह भजन शिव भक्ति को और भी प्रगाढ़ करता है।
गीत के बोल:
सुनले बाबा मेरे,
सुनले बाबा मेरे,
सारी दुनिया से हारा आया,
दर पे तेरे,
बम बम भोले,
मेहर करो ना,
ओ भोले मेहर करो ना।।
तुझसे छुपा ना कुछ भी बाबा,
तू तो अंतर्यामी है,
सब जाने तेरे खेल निराले,
मैं सेवक तु स्वामी है,
बाबा दुखड़े हरो,
झोली सुख की भरो,
ये फरियाद लाया हूँ,
मैं चरणों में तेरे,
बम बम भोले,
मेहर करो ना,
ओ भोले मेहर करो ना।।
तुम हो औघड़ दानी ऐसे,
बिन माँगे ही दे देते,
शरणागत के सिर पर बाबा,
हाथ तुम्ही तो धर देते,
तुम दयालु बड़े,
हो कृपालु बड़े,
सारी दुनिया में गूँजे बाबा,
जयकारे तेरे,
बम बम भोले,
मेहर करो ना,
ओ भोले मेहर करो ना।।
हे कैलाशी वासी भोले,
हे अभयंकर शिवशंकर,
हे योगी तप धारी अघोरी,
इस ‘निर्मल’ पर किरपा कर,
अब तो आओ प्रभु,
ना तरसाओ प्रभु,
तेरे अक्षय कमंडल में,
भंडारे है भरे,
बम बम भोले,
मेहर करो ना,
ओ भोले मेहर करो ना।।
सुनले बाबा मेरे,
सुनले बाबा मेरे,
सारी दुनिया से हारा आया,
दर पे तेरे,
बम बम भोले,
मेहर करो ना,
ओ भोले मेहर करो ना।।
Credit Details :
Song: Sun Le Baba Mere Sari Duniya Se Hara
Singer: Sanjay Mittal
Music: Bijender Singh Chauhan
Lyrics: Traditional
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।