Current Date: 18 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

Beautiful Shiv Bhajan - शिव शंकर भोला नाच रह्या - डिवोशनल

- Sanjay Mittal


🎵शिव शंकर भोला नाचे कैलाश के में🎵

🙏 गायक: संजय मित्तल
🎼 संगीत: बिजेंद्र सिंह चौहान

विवरण:
शिव शंकर भोला नाचे कैलाश के माहि भजन संजय मित्तल जी ने गाया है, जो भगवान शिव की मस्ती और भक्तों की भक्ति को संगीतमय रूप में प्रस्तुत करता है। इस भजन में सावन के माहिने में शिव शंकर की मस्ती, भांग, धतूरा, और कांवड़ यात्रा के साथ उनकी लीला का वर्णन है। शिव शंकर के नृत्य और गूंजते डमरू के साथ यह भजन भक्तों के दिल में शिव भक्ति की ज्वाला को और प्रगाढ़ करता है।

गीत के बोल:
शिव शंकर भोला नाचे,
कैलाश के माहि,
डिम डिम डिम डमरू,
गूंज रया संसार में भाई,
शिव शंकर भोला नाच रह्या,
कैलाश के माहि।।

सावन का महीना आया,
शिव शंकर भांग चढ़ाया,
खाकर के आक धतूरा,
भोला मस्ती में आया,
छम छम छम घुंगरू बाजे,
रुत नाचन की आई,
शिव शंकर भोला नाच रया,
कैलाश के माहि,
डिम डिम डिम डमरू,
गूंज रया संसार में भाई।।

सन्देशा भू पर आया,
भक्तो का मन हर्षाया,
शिव शंकर तप से जागे,
मिलने का अवसर आया,
गंगा जल लेकर दौड़ो,
रुत कांवड़ की आई,
शिव शंकर भोला नाच रया,
कैलाश के माहि,
डिम डिम डिम डमरू,
गूंज रया संसार में भाई।।

कांवड़िया बढ़ता जावे,
बम बम की अलख जगावे,
शिव भक्ता की भक्ति में,
सारी दुनिया शीश नवावे,
‘नंदू’ शिव भोले नाथ का,
दर्शन है सुखदाई,
शिव शंकर भोला नाच रया,
कैलाश के माहि,
डिम डिम डिम डमरू,
गूंज रया संसार में भाई।।

शिव शंकर भोला नाचे,
कैलाश के माहि,
डिम डिम डिम डमरू,
गूंज रया संसार में भाई,
शिव शंकर भोला नाच रह्या,
कैलाश के माहि।।

Credit Details :

Song: Shiv Shankar Bhola Nache Kailash Ke Mein
Singer: Sanjay Mittal
Music: Bijender Singh Chauhan

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।