Current Date: 20 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

New Shiv Bhajan - जानता है सब हाल तू मेरे - भक्ति भजन

- Sanjay Mittal


🎵जानता है सब हाल तू मेरे🎵

🙏 गायक: संजय मित्तल
🎼 संगीत: बिजेंदर सिंह चौहान

विवरण:
जानता है सब हाल तू मेरे संजय मित्तल द्वारा गाया एक भावुक भजन है, जिसमें भक्त भगवान शिव से अपनी भावनाओं और फरियाद को व्यक्त करता है। भजन में शिव के अनंत रूपों का उल्लेख करते हुए, यह गीत यह संदेश देता है कि भगवान शिव हर हाल को जानते हुए भी अपने भक्तों की मदद करते हैं। भक्त अपने नाथ भोलेनाथ से कृपा की प्रार्थना करता है, इस भजन में नतमस्तक भाव से भगवान से आश्रय की अपील की जाती है।

गीत के बोल:
जानता है सब हाल तू मेरे,
फिर भी आकर द्वार पे तेरे,
फरियाद मै करूँगा,
फरियाद मै करूँगा,
जानता है सब हाल तू मेरे।।

आदि भी तू मध्य भी तू,
अंत भी तू अनंत भी तू,
भोलेनाथ,,,
मेरे नाथ आकर तेरे द्वार,
फरियाद मै करूँगा,
फरियाद मै करूँगा,
जानता हैं सब हाल तू मेरे,
फिर भी आकर द्वार पे तेरे,
फरियाद मै करूँगा,
फरियाद मै करूँगा,
जानता है सब हाल तू मेरे।।

मन में जपूँ नित हरी ॐ,
तुझ बिन कौन समझेगा मोए,
भोलेनाथ,,,
मेरे नाथ आकर तेरे द्वार,
फरियाद मै करूँगा,
फरियाद मै करूँगा,
जानता हैं सब हाल तू मेरे,
फिर भी आकर द्वार पे तेरे,
फरियाद मै करूँगा,
फरियाद मै करूँगा,
जानता है सब हाल तू मेरे।।

कहता पवन हे त्रिनयन,
हर तर्षण दे दर्शन,
भोलेनाथ,,,
मेरे नाथ आकर तेरे द्वार,
फरियाद मै करूँगा,
फरियाद मै करूँगा,
जानता हैं सब हाल तू मेरे,
फिर भी आकर द्वार पे तेरे,
फरियाद मै करूँगा,
फरियाद मै करूँगा,
जानता है सब हाल तू मेरे।।

जानता है सब हाल तू मेरे,
फिर भी आकर द्वार पे तेरे,
फरियाद मै करूँगा,
फरियाद मै करूँगा,
जानता है सब हाल तू मेरे।।

Credit Details :

Song: Janta Hai Sab Hal Tu Mere
Singer: Sanjay Mittal
Music: Bijender Singh Chauhan

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।