🎵हरि ओम नमः शिवाय🎵
🙏 गायक: संजय मित्तल
🎼 संगीत: बिजेंद्र सिंह चौहान
विवरण:
हरि ॐ नमः शिवाय भजन संजय मित्तल जी द्वारा गाया गया है, जो भगवान शिव की महिमा, शक्ति और भक्ति का उद्घोष करता है। इस भजन में शिव की जटा में गंगा, उनके माथे पर चाँद और डमरू की ध्वनि का सुंदर वर्णन किया गया है। भगवान शिव के रूप, लीला और भक्ति की अद्भुत विशेषताएँ इस भजन में समाहित हैं। 'हरि ॐ नमः शिवाय' भजन से शिव भक्तों को एक दिव्य अनुभव और शांति की प्राप्ति होती है।
गीत के बोल:
हरिओम नमः शिवाय,
हरिओम नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय,
हरि ॐ नमः शिवाय,
हरिओम नमः शिवाय।।
मेरी टेर सुनो त्रिपुरारी,
अब तो लो खबर हमारी,
तेरे द्वार पे हम है आये,
तेरे द्वार पे हम है आये,
हरि ॐ नमः शिवाय,
हरि ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय,
हरि ॐ नमः शिवाय,
हरिओम नमः शिवाय।।
तेरी जटा में गंग बिराजे,
माथे पे चँदा साजे,
और डम डम डमरू बजाये,
और डम डम डमरू बजाये,
हरि ॐ नमः शिवाय,
हरि ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय,
हरि ॐ नमः शिवाय,
हरिओम नमः शिवाय।।
तेरी लीला सबसे नियारी,
जिसे जाने दुनिया सारी,
तेरी महिमा वर्णी ना जाये,
तेरी महिमा वर्णी ना जाये,
हरि ॐ नमः शिवाय,
हरि ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय,
हरि ॐ नमः शिवाय,
हरिओम नमः शिवाय।।
बाबा अंग विभूति रमाये,
नित भांग धतूरा खाये,
श्री राम का ध्यान लगाये,
श्री राम का ध्यान लगाये,
हरि ॐ नमः शिवाय,
हरि ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय,
हरि ॐ नमः शिवाय,
हरिओम नमः शिवाय।।
ये ‘पवन’ तेरा गुण गाये,
तेरे चरणों में शीश नवाये,
गुणगान करे चित लाये,
गुणगान करे चित लाये,
हरि ॐ नमः शिवाय,
हरि ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय,
हरिओम नमः शिवाय,
हरिओम नमः शिवाय।।
हरिओम नमः शिवाय,
हरिओम नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय,
हरि ॐ नमः शिवाय,
हरिओम नमः शिवाय।।
Credit Details :
Song: Hari Om Namah Shivay
Singer: Sanjay Mittal
Music: Bijender Singh Chauhan
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।