Current Date: 15 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

Shiv Bhajan - शिव भोले तुम्हारे चरणों में ये शीश मेरा स्वीकार करो - Shiv Bhole Tumhare Charno Mein

- Sanjay Chauhan


🎵शिव भोले तुम्हारे चरणों में🎵

🙏 गायक: संजय चौहान
🎼 संगीत: रवि कुमार

विवरण:
शिव जी की महिमा और भक्ति को समर्पित भजन शिव भोले तुम्हारे चरणों में को गाया है संजय चौहान ने। इस भजन में शिव जी के चरणों में शरणागत होने, उनके आशीर्वाद से उद्धार की प्रार्थना और उनकी अपार शक्ति का सुंदर वर्णन किया गया है। यह भजन हर शिव भक्त के दिल में भगवान शिव के प्रति भक्ति और समर्पण का भाव जगाता है। सुनिए और अनुभव कीजिए शिव की शक्ति और कृपा।

गीत के बोल:
शिव भोले तुम्हारे चरणों में,
ये शीश मेरा स्वीकार करो,
हे शिव जी तुम्हे ये अर्पित है,
तुम शरणागत उद्धार करो,
शिव भोले तुम्हारे चरणो में,
ये शीश मेरा स्वीकार करो।।

जो शिव शंकर का ध्यान करे,
जीवन उसका उद्धार करे,
ये जग जिसका भी भजन करे,
ये जग जिसका भी भजन करे,
मेरा शीश उसी को नमन करे,
शिव भोले तुम्हारे चरणो में,
ये शीश मेरा स्वीकार करो।।

सारी दुनिया के तुम दाता,
और स्वर्ग नरक के तुम ज्ञाता,
तुम गलती मेरी माफ़ करो,
तुम गलती मेरी माफ़ करो,
तुम शाम सुबह मुझे याद रहो,
शिव भोले तुम्हारे चरणो में,
ये शीश मेरा स्वीकार करो।।

इस जग के हो विश्वास तुम्ही,
और तुम बिन किसी का पार नहीं,
तुम शक्ति ऐसी अपार दो,
तुम शक्ति ऐसी अपार दो,
जिसका ना जग में जवाब हो,
शिव भोले तुम्हारे चरणो में,
ये शीश मेरा स्वीकार करो।।

शिव तो कैलाश के वासी है,
और दुनिया तुम्हारी दासी है,
तुम शरण में सबको बुलाकर के,
तुम शरण में सबको बुलाकर के,
दुःख संकट सारे मिटाते हो,
शिव भोले तुम्हारे चरणो में,
ये शीश मेरा स्वीकार करो।।

ओम्कारेश्वर में विराजे हो,
भक्तों को शरण बुलाते हो,
सब धाम तुम्हारे आकर के,
सब धाम तुम्हारे आकर के,
जयकारे तुम्हारे लगाते है,
शिव भोले तुम्हारे चरणो में,
ये शीश मेरा स्वीकार करो।।

शिव भोले तुम्हारे चरणों में,
ये शीश मेरा स्वीकार करो,
हे शिव जी तुम्हे ये अर्पित है,
तुम शरणागत उद्धार करो,
शिव भोले तुम्हारे चरणो में,
ये शीश मेरा स्वीकार करो।।

Credit Details :

Song: Shiv Bhole Tumhare Charno Mein
Singer: Sanjay Chauhan
Music: Ravi Kumar
Lyrics: Sanjay Chauhan

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।