Current Date: 25 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

कोयल बोले भोले की याद सताए - सुहाना सावन मस्ताना मौसम का बेहतरीन झांकी भजन VIDEO - Shiv Bhajan 2021

- Sakshi


🎵कोयल बोले भोले की याद सताए🎵

🙏 गायक: साक्षी
🎼 संगीत: अरुण मिश्रा

विवरण:
भजन 'कोयल बोले भोले की याद सताए' में साक्षी ने भोलेनाथ की दिव्य याद में भावनाओं को व्यक्त किया है। सावन की ठंडी हवा और हरे-भरे बागों का वर्णन करते हुए, यह भजन शिव के प्रति भक्ति और उनके प्रति गहरी श्रद्धा को प्रकट करता है। कोयल की मधुर आवाज और शिव के दर्शन की लालसा में डूबे इस भजन में, मन को शांति और आनंद का अनुभव होता है। 'कोयल बोले भोले की याद सताए' हर शिव भक्त के दिल में भावनाओं का संचार करता है।

गीत के बोल:
हरे हरे बागों में गौरा झूले,
ठंडी हवा चले सावन की ।
कोयल बोले याद सताए,
भोले नाथ मन भावन की ।।

हाँ हाँ हरे हरे बागों में गौरा झूले,
ठंडी हवा चले सावन की ।
कोयल बोले कोयल बोले याद सताए ।।

भोले नाथ मन भावन की ।
भोले नाथ मन भावन की ।।

अरे हरे हरे बागों में गौरा झूले,
ठंडी हवा चले सावन की ।
कोयल बोले याद सताए,
भोले नाथ मन भावन की ।।

कभी तो मिलेंगे, कहीं तो मिलेंगे,
इच्छा बतानी है मन की ।
हाँ हाँ कभी तो मिलेंगे कहीं तो मिलेंगे,
इच्छा बतानी है मन की ।।

बहार बिना कोई कदर नहीं है,
खिलते हुए इस उपवन की ।
अरे खिलते हुए इस उपवन की,
हाँ खिलते हुए इस उपवन की ।।

जाने कब आवाज सुनेगे,
पायल की इस खन खन की ।
हरे हरे बागों में गौरा झूले,
ठंडी हवा चले सावन की ।।

अरे हरे हरे बागों में गौरा झूले ।
ठंडी हवा चले सावन की ।।

सारी सखियाँ गायें मल्हारी,
गुड़िया, चिड़िया आँगन की ।
सारी सखियाँ गायें मल्हारी,
गुड़िया, चिड़िया आँगन की ।।

शिव की दीवानी हो गयी स्यानी,
समय रही ना बचपन की ।
हाँ समय रही ना बचपन की,
अरे समय रही ना बचपन की ।।

52 चिट्टी लिख लिख डाली,
पुरे हप्ते बावन की ।
अरे 52 चिट्टी लिख लिख डाली,
पुरे हप्ते बावन की ।।

हरे हरे बागों में गौरा झूले ।
ठंडी हवा चले सावन की ।।

तीन लोक में चर्चा कमल सिंह,
शिव योगी की योगन की ।
तीन लोक में चर्चा कमल सिंह,
शिव योगी की योगन की ।।

रुत सावन की जब जब आये,
बढ़ी लालसा दर्शन की ।
अरे बढ़ी लालसा दर्शन की,
हाँ बढ़ी लालसा दर्शन की ।।

जय शिव जय शिव जपते जपते ।
समय बीत जाये जीवन की ।।

अरे हरे हरे बागों में गौरा झूले,
ठंडी हवा चले सावन की ।
कोयल बोले याद सताए,
भोले नाथ मन भावन की ।।

Credit Details :

Song: Koyal Bole Bhole Ki Yaad Sataye
Singer: Sakshi
Lyrics: Kamal Singh Putti
Music: Arun Mishra

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।