Current Date: 26 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

Om Namah Shivay Naman Humara - Shiv Bhajan - शिव भजन

- Sadhana Sargam


🎵ॐ नमः शिवाय नमन हमारा🎵

🙏 गायक: साधना सरगम
🎼 संगीत: रवींद्र जैन

विवरण:
ओम नमः शिवाय नमः शिवाय भजन साधना सरगम द्वारा प्रस्तुत एक सुंदर भक्ति गीत है, जिसमें भगवान शिव के पंचाक्षरी मंत्र ओम नमः शिवाय का महत्व और प्रभाव बताया गया है। यह भजन वेदों और नारद जी द्वारा बताए गए इस मंत्र की शक्ति का गुणगान करता है। इस गीत में भक्तों को शिव के ध्यान और उपासना की प्रेरणा मिलती है, जिससे वे अपने जीवन में शांति, सुख और मोक्ष की प्राप्ति कर सकते हैं।

गीत के बोल:
श्लोक – तस्मात् सर्वप्रदो मन्त्रः,
सोयं पञ्चाक्षरः स्मृतः।
स्त्रीभिः शूद्रैश्च संकीर्णै,
धार्यते मुक्तिकाभिः।।
नास्य दीक्षा न होमश्च,
न संस्कारो न तर्पणम्।
न कालो नोपदेशश्च,
सदा शुचिरयं मनुः।।
(स्कन्दपुराण से)

ओम नमः शिवाय नमः शिवाय,
जय जय शिव ओमकारा,
करो स्वीकृत नमन हमारा,
वेदों ने कहा यह मंत्र महा,
शिव सहज मिलावन हारा,
ॐ नमः शिवाय नमः शिवाय,
जय जय शिव ओमकारा,
करो स्वीकृत नमन हमारा।।

नारद जी ने देवी उमा को,
यह गुरु मंत्र बताया,
नमः शिवाय के जाप ने उनका,
मारग सुगम बनाया,
नमः शिवाय के जाप ने उनका,
मारग सुगम बनाया,
वे पंचानन शिव तक पहुंची,
पंचाक्षरी मंत्र के द्वारा,
ओम नमः शिवाय नमः शिवाय,
जय जय शिव ओमकारा,
करो स्वीकृत नमन हमारा।।

ॐकारं बिन्दुसंयुक्तं,
नित्यं ध्यायन्ति योगिनः,
कामदं मोक्षदं चैव,
ॐकाराय नमो नमः।
नमः शिवाय नमः शिवाय,
नमः शिवाय नमः शिवाय।।

नमः शिवाय का जाप करे हम,
ॐ का संपुट देकर,
नाथ तुम्हारे साथ तुम्हारे,
ब्रह्मा विष्णु को लेकर,
नाथ तुम्हारे साथ तुम्हारे,
ब्रह्मा विष्णु को लेकर,
देवों का ॐ और धिम देवियों,
का है मंत्र आधारा,
ओम नमः शिवाय नमः शिवाय,
जय जय शिव ओमकारा,
करो स्वीकृत नमन हमारा।।

ओम नमः शिवाय नमः शिवाय,
जय जय शिव ओमकारा,
करो स्वीकृत नमनहमारा,
वेदों ने कहा यह मंत्र महा,
शिव सहज मिलावन हारा,
ओम नमः शिवाय नमः शिवाय,
जय जय शिव ओमकारा,
करो स्वीकृत नमन हमारा।।

Credit Details :

Song: Om Namah Shivay Naman Humara
Singer: Sadhana Sargam
Music Director: Ravindra Jain
Lyricist: Ravindra Jain

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।