Current Date: 25 Dec, 2024

शिव शंकर चले कैलाश बुंदिया पड़ने लगी

- Rekha Garg


शिव शंकर चले कैलाश बुंदिया पड़ने लगी,
भोले बाबा चले कैलाश बुंदिया पड़ने लगी ।
शिव शंकर चले कैलाश बुंदिया पड़ने लगी ।।

गौरा जी गोदई हरी हरी मेहंदी,
भोले बाबा ने भोले बाबा ने ।
बोदई भांग के बुंदिया पड़ने लगी ।।

शिव शंकर चले कैलाश बुंदिया पड़ने लगी ।
भोले बाबा चले कैलाश बुंदिया पड़ने लगी ।।

गौरा जी की जाम आई हरी हरी मेहंदी,
भोले बाबा की भोले बाबा की ।
जाम आई भांग के बुंदिया पड़ने लगी ।।

शिव शंकर चले कैलाश बुंदिया पड़ने लगी ।
भोले बाबा चले कैलाश बुंदिया पड़ने लगी ।।

गौरा जी की पक गयी हरी हरी मेहंदी,
भोले बाबा की भोले बाबा की ।
पक गयी भांग के बुंदिया पड़ने लगी ।।

शिव शंकर चले कैलाश बुंदिया पड़ने लगी ।
भोले बाबा चले कैलाश बुंदिया पड़ने लगी ।।

Credit Details :

Song: Shiv Shankar Chale Kailash Bundiya Padne Lagi
Singer: Rekha Garg
Mixing: Rinku Gujral
Lyrics & Composer: Traditional

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।