Current Date: 01 Feb, 2025

हे रुद्रदेव

- Ravindra Pratap Singh, Gajendra Pratap Singh & Nikhar Juneja


हे रुद्रदेव, देवो के देव,
महादेव तू शरण बुलाले रे,
है तुझसे ही उम्मेद मेरी,
मेरा जीवन पर लगा देरे……

परमपिता परमेश्वर,
है विधाता ईश्वर,
रखियो लाज मोरी,
नीलकंठ नागेश्वर,
ओ मोरा सोया भाग जगा देरे.......

हे गंगधार, हे मुक्ति द्वार,
हे ओंकार अविनाशी रे,
हो तेरी कृपा मुझ पर स्वामी,
मेरा बिगडा काम बना देरे......

भूतपिता ज्ञानेश्वर,
है दातार महेश्वर,
तीन लोक त्रिपुरारी,
अजन्मे तुम विश्वेश्वर,
ओ मेरी सूनी दुनिया बसा देरे........

मेरे महाकाल करूँ तेरा ध्यान,
भोले तू दरस दिखा देरे,
बरसेगी कृपा मझ पर स्वामी,
जब डमरू डम डम बाजेरे,
हे रुद्रदेव देवो के देव,
महादेव तू शरण बुला लेरे,
है तुझसे ही उम्मेद मेरी,
मेरा जीवन पर लगा देर.......

Credit Details :

Song: He Rudradev
Singer: Ravindra Pratap Singh, Gajendra Pratap Singh & Nikhar Juneja
Lyrics: Gajendra Pratap Singh, Sawai Bhargav
Composition: Gajendra Pratap Singh & Sawai Bhargav

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।