Current Date: 20 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

Likhnewaale Likh Likh Haare - Shiv Bhajan

- Ravindra Jain


🎵लिखने वाले लिख लिख हारे🎵

🙏 गायक: रवींद्र जैन
🎼 गीत: रवींद्र जैन

विवरण:
लिखने वाले लिख लिख हारे भजन में रविंद्र जैन जी ने शिव जी की अद्भुत महिमा को गाया है। यह भजन भगवान शिव के अनगिनत अद्भुत कार्यों को प्रस्तुत करता है, जैसे भस्मासुर पर कृपा, सिंधु से निकला गरल पचाना और गंगा को अपने सिर पर धारण करना। इस भजन के माध्यम से हमें शिवजी की कृपा और उनके अनंत दयालु स्वभाव का एहसास होता है। सुनें और आनंद लें इस दिव्य भजन का।

गीत के बोल:
लिखने वाले लिख लिख हारे,
शिव की अमर कहानी।।

लिखने वाले लिख लिख हारे,
शिव की अमर कहानी,
रीझे तो सुर असुर ना देखे,
ऐसे औघड़ दानी, सदाशिव,
रीझे तो सुर असुर ना देखे,
ऐसे औघड़ दानी,
सच कहते है अधिक ही भोले,
सच कहते है अधिक ही भोले,
तुम्हरे नाथ भवानी, भवानी,
रीझे तो सुर असुर ना देखे,
ऐसे औघड़ दानी।।

भस्मासुर पर कृपा लुटाई,
अपनी विपदा आप बुलाई,
हरी ने हर की रक्षा की तब,
हरी ने हर की रक्षा की तब,
बनकर नारी सुहानी, सुहानी,
रीझे तो सुर असुर ना देखे,
ऐसे औघड़ दानी, सदाशिव,
रीझे तो सुर असुर ना देखे,
ऐसे औघड़ दानी।।

सिंधु से निकला गरल पचाया,
श्रष्टि को जलने से बचाया,
भूतनाथ पर उपकारी को,
भूतनाथ पर उपकारी को,
प्यारा है हर प्राणी,
रीझे तो सुर असुर ना देखे,
ऐसे औघड़ दानी, सदाशिव,
रीझे तो सुर असुर ना देखे,
ऐसे औघड़ दानी।।

शिवजी को जल बहुत सुहाए,
फिरते है गंगा सिर पे उठाए,
जो मांगो वरदान में दे दे,
जो मांगो वरदान में दे दे,
पा लुटिया भर पानी,
रीझे तो सुर असुर ना देखे,
ऐसे औघड़ दानी, सदाशिव,
रीझे तो सुर असुर ना देखे,
ऐसे औघड़ दानी।।

लिखने वाले लिख लिख हारे,
शिव की अमर कहानी,
रीझे तो सुर असुर ना देखे,
ऐसे औघड़ दानी, सदाशिव,
रीझे तो सुर असुर ना देखे,
ऐसे औघड़ दानी,
सच कहते है अधिक ही भोले,
सच कहते है अधिक ही भोले,
तुम्हरे नाथ भवानी, भवानी,
रीझे तो सुर असुर ना देखे,
ऐसे औघड़ दानी।।

Credit Details :

Song: Likhne Waale Likh Likh Haare
Singer: Ravindra Jain
Lyrics: Rajendra Jain

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।