Current Date: 18 Jan, 2025

मेरे सर पे रख दो भोले

- Ravi Raj


मेरे सिर पर रख दो भोले,
अपने ये दोनों हाथ,
देना हो तो दीजिए,
जनम जनम का साथ ॥

देने वाले श्याम शिवदानी तो,
अन्न धन दौलत क्या मांगे,
महादेव से मांगे तो फिर,
नाम और इज्ज़त क्या मांगे,
मेरे जीवन में तू कर दे,
मेरे जीवन में तू कर दे,
अब कृपा की बरसात,
देना हो तो दीजिए,
जनम जनम का साथ ॥

भोले तेरे चरणों की धूलि,
धन दौलत से महंगी है,
एक नज़र कृपा की बाबा,
नाम इज्ज़त से महंगी है,
मेरे दिल की तम्मना यही है,
मेरे दिल की तम्मना यही है,
करूँ सेवा तेरी दिन रात,
देना हो तो दीजिए,
जनम जनम का साथ ॥

झुलस रहें है गम की धुप में,
प्यार की छाया कर दे तू
बिन माझी के नाव चले ना,
अब पतवार पकड़ ले तू,
मेरा रस्ता रौशन कर दे,
मेरा रस्ता रौशन कर दे,
छायी अंधियारी रात,
देना हो तो दीजिए,
जनम जनम का साथ ॥

कहती है दुनिया शरणागत को,
अपने गले लगाते हो,
ऐसा हमने क्या माँगा जो,
देने में घबराते हो,
चाहे जैसे रखो त्रिपुरारी,
चाहे जैसे रखो त्रिपुरारी,
बस होती रहे मुलाक़ात,
देना हो तो दीजिए,
जनम जनम का साथ ॥

मेरे सिर पर रख दो भोले,
अपने ये दोनों हाथ,
देना हो तो दीजिए,
जनम जनम का साथ ॥

Credit Details :

Song: Mere Sar Pe Rakh Do Bhole
Singer: Ravi Raj
Lyrics: Traditional
Music: Lovely Sharma

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।