Current Date: 18 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

बाबा तेरे चरणों की धूल जो मिल जाए - Baba Tere Charno Ki Dhul Jo Mil Jaye

- Ravi Raj


🎵भोले तेरे चरणों की🎵

🙏 गायक: रवि राज
🎼 संगीत: लवली शर्मा

विवरण:
भोले तेरे चरणों की भजन, रवि राज की आवाज़ में, भगवान शिव के चरणों की धूल को जीवन की तक़दीर बदलने वाली शक्ति मानता है।
यह भजन शिवजी की महिमा और उनकी रहमत की गहरी श्रद्धा को व्यक्त करता है, जहाँ एक बूँद भक्ति की, मन की कलि को खिलाने वाली मानी जाती है।
भक्ति में समर्पित यह भजन उन भक्तों के दिलों में एक सच्ची भक्ति का संदेश भरता है, जो भगवान शिव की अनुकम्पा के द्वारा जीवन को संवारने की चाह रखते हैं।
भोलेनाथ के चरणों की महिमा और उनके आशीर्वाद की महत्ता को इस भजन में प्रस्तुत किया गया है।
हर हर महादेव!

गीत के बोल:
भोले तेरे चरणों की,
गर धूल जो मिल जाए,
सच कहता हूँ मेरी,
तकदीर बदल जाए,
बाबा तेरे चरणों की,
गर धूल जो मिल जाए ॥

सुनता हूँ तेरी रहमत,
दिन रात बरसती है,
एक बूँद जो मिल जाए,
मन की कलि खिल जाए,
भोले तेरे चरणो की,
गर धूल जो मिल जाए,
सच कहता हूँ मेरी,
तकदीर बदल जाए ॥

ये मन बड़ा चंचल है,
कैसे तेरा भजन करूँ,
जितना इसे समझाऊं,
उतना ही मचल जाए,
भोले तेरे चरणो की,
गर धूल जो मिल जाए,
सच कहता हूँ मेरी,
तकदीर बदल जाए ॥

नजरों से गिराना ना,
चाहे लाख सजा देना,
नजरो से जो गिर जाए,
मुश्किल है संभल पाए,
भोले तेरे चरणो की,
गर धूल जो मिल जाए,
सच कहता हूँ मेरी,
तकदीर बदल जाए ॥

भोले इस जीवन में,
बस एक तमन्ना है,
तुम सामने हो मेरे,
मेरा दम ही निकल जाए,
राधे तेरे चरणों की,
गर धूल जो मिल जाए,
सच कहता हूँ मेरी,
तकदीर बदल जाए ॥

भोले तेरे चरणों की,
गर धूल जो मिल जाए,
सच कहता हूँ मेरी,
तकदीर बदल जाए,
बाबा तेरे चरणों की,
गर धूल जो मिल जाए ॥

Credit Details :

Song: Bhole Tere Charno Ki
Singer: Ravi Raj
Lyrics: Traditional
Music: Lovely Sharma

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।