🎵मैं हूँ शरण में तेरी🎵
🙏 गायक: राम कुमार लक्खा
🎼 संगीत: दुर्गा-नटराज
विवरण:
सुने मैं हूँ शरण में तेरी भजन, राम कुमार लक्खा की आवाज में। इस भजन में भक्ति और श्रद्धा के साथ भगवान शिव से शरण की प्रार्थना की गई है। भजन में भक्त भगवान शिव से अपने जीवन के दुखों और संकटों से उबारने की याचना करते हैं। शिव शंभू से सहायता की आशा और उनके नाम के स्मरण से मुक्ति पाने का विश्वास दर्शाया गया है। यह भजन हमें भगवान शिव की शरण में जाकर जीवन की कठिनाइयों से पार पाने की प्रेरणा देता है।
गीत के बोल:
मैं हूँ शरण में तेरी हे नाथ डमरू वाले,
दुःख से मुझे उबारो पाँवो में पड़ गए छाले,
मैं हूँ शरण में तेरी हे नाथ डमरू वाले।।
फसीं है भवरो में नैया,
बिच मजधार हूँ मैं,
सहारा दीजिये आकर,
की अब लाचार हूँ मैं,
उठते नही कदम अब,
थक गए है काशीवाले,
मैं हूँ शरण में तेरी हे नाथ डमरू वाले।।
मेरी अरदास सुण लीजे,
सुदी गिरिजापति लीजे,
राह तेरी निहारु मैं,
सहारा आन कर दीजे,
कोई नही है तुम बिन,
पतवार जो थमा ले,
मैं हूँ शरण में तेरी हे नाथ डमरू वाले।।
खाके ठोकर हे शिवशम्भु,
कही पथ में ना गिर जाऊ,
तुम्हारा नाम ले ले कर,
यही रस्ते में ना मर जाऊ,
बदनाम होंगे तुम भी,
मेरे नाथ भोले भाले,
मैं हूँ शरण में तेरी हे नाथ डमरू वाले।।
मैं हूँ शरण में तेरी हे नाथ डमरू वाले,
दुःख से मुझे उबारो पाँवो में पड़ गए छाले,
मैं हूँ शरण में तेरी हे नाथ डमरू वाले।।
Credit Details :
Song: Main Hoon Sharan Mein Teri
Singer: Ram Kumar Lakkha
Music Director: Durga-Natraj
Lyricist: Jitendra Raghuvanshi
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।