Current Date: 24 Jan, 2025

भोलेनाथ की दीवानी गौरा रानी लागे

- Rakesh Kala


भोलेनाथ की दीवानी,
गौरा रानी लागे गौरा रानी लागे ।
शिव संग में विराजी तो,
महारानी लागे ।।

नमः शिवाय महामंत्र से,
भोले को मनाया ।
सुबह शाम आठों याम,
शिवजी को ही ध्याया ।।

गौरा मैया की ये लीला,
तो सुहानी लागे ।
शिव संग में विराजी तो,
महारानी लागे ।।

भोलेंनाथ की दीवानी,
गौरा रानी लागे ।
शिव संग में विराजी तो,
महारानी लागे ।।

शिव का योगी रूप,
मैया गौरा जी को भाया ।
हिमाचल की एक ना मानी,
छोड़ी सारी माया ।।

मन को मोहने वाली,
मीठी वाणी लागे ।
शिव संग में विराजी तो,
महारानी लागे ।।

भोलेंनाथ की दीवानी,
गौरा रानी लागे ।
शिव संग में विराजी तो,
महारानी लागे ।।

भोलेनाथ की सेवा में तो,
सारा सुख है पाया ।
शिव शक्ति रूप बनकर,
जग को है बचाया ।।

गौरी शंकर की ये प्रीत,
पुरानी लागे ।
शिव संग में विराजी तो,
महारानी लागे ।।

भोलेंनाथ की दीवानी,
गौरा रानी लागे ।
शिव संग में विराजी तो,
महारानी लागे ।।

नीलकंठ के स्वामी तुम्हरी,
बात नहीं टालते ।
इस जग की वो डोर अपने,
हाथों में सँभालते ।।

बड़ी सच्ची तेरी अमर,
कहानी लागे ।
शिव संग में विराजी तो,
महारानी लागे ।।

भोलेंनाथ की दीवानी,
गौरा रानी लागे ।
शिव संग में विराजी तो,
महारानी लागे ।।

भोलेनाथ की दीवानी,
गौरा रानी लागे गौरा रानी लागे
शिव संग में विराजी तो,
महारानी लागे ।।

Credit Details :

Song: Bholenath Ki Deewani Gaura Rani Lage
Singer: Rakesh Kala
Lyrics: Vishesh
Music: Rakesh Sharma

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।