🎵शिव का नाम सुबह शाम🎵
🙏 गायक: राकेश काला
🎼 संगीत: राकेश शर्मा
विवरण:
शिव का नाम सुबह शाम एक प्रेरणादायक और भक्ति से भरपूर भजन है, जिसे राकेश काला जी ने गाया है। यह भजन भगवान शिव के नाम के जप की महिमा को दर्शाता है और बताता है कि शिवजी के नाम का स्मरण करने से हर घर में सुख-समृद्धि आती है। भोलेनाथ के एक लोटे जल से प्रसन्न होने और भक्तों के कष्ट हरने की गाथा इस भजन में सुनी जा सकती है। शिवजी के दान, कृपा, और उनके जयकारों से भरा यह भजन हर भक्त को शिव की आराधना के लिए प्रेरित करता है। इसे सुनें और शिव भक्ति का आनंद लें।
गीत के बोल:
शिव जी का नाम सुबह शाम,
भक्तो रटते रहना,
शिव परमेश्वर शिव रामेश्वर,
शिव नागेश्वर ओम्कारेश्वर,
महाकालेश्वर सबके ईश्वर,
शिव जी का नाम सूबह शाम,
भक्तो रटते रहना।।
शिव शम्भु भोले शंकर की,
महिमा जिसने जानी,
उस घर में दुःख कभी नहीं आते,
होती कभी नहीं हानि,
शिव है दाता भाग्य विधाता,
मुक्ति पाए जो दर आता,
इक लोटा जल इनपे चढ़ाता,
शिव जी का नाम सूबह शाम,
भक्तो रटते रहना।।
भव सागर में डूबती नैया,
शिव ही पार लगाते,
ऐसे है भोले भंडारी,
घर घर धन बरसाते,
सब के प्यारे नाथ हमारे,
पालनहारे सबके सहारे,
गूंज रहे शिव के जयकारे,
शिव जी का नाम सूबह शाम,
भक्तो रटते रहना।।
इक लोटा जल से खुश होते,
झोली भर देते है,
भांग धतुरा जो भी चढ़ाए,
दुःख सब हर लेते है,
ब्रम्हा को वेद दिए,
रावण को लंका,
तीनो लोको में शिव का डंका,
शिव जी का नाम सूबह शाम,
भक्तो रटते रहना।।
दुनिया वालों शिव को मना लो,
सोए भाग्य जगा लो,
समय बड़ा अनमोल है भक्तो,
व्यर्थ ना इसको टालो,
करुणाकर शिव डमरूधर शिव,
कर लो नमन तुम शीश झुकाकर,
शिव जी का नाम सूबह शाम,
भक्तो रटते रहना।।
शिव जी का नाम सुबह शाम,
भक्तो रटते रहना,
शिव परमेश्वर शिव रामेश्वर,
शिव नागेश्वर ओम्कारेश्वर,
महाकालेश्वर सबके ईश्वर,
शिव जी का नाम सूबह शाम,
भक्तो रटते रहना।।
Credit Details :
Song: Shiv Ka Naam Subah Sham
Singer: Rakesh Kala
Lyrics: M.S. Bairagi
Music: Rakesh Sharma
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।