🎵झूम रहा सारा कैलाश भोले जी की भक्ति में🎵
🙏 गायक: राकेश काला
🎼 संगीत: राजेश मोहन
विवरण:
झूम रहा सारा कैलाश भोले जी की भक्ति में' एक जोशीला और भक्ति से परिपूर्ण भजन है, जिसे राकेश काला जी ने अपनी मधुर आवाज़ में गाया है। इस भजन में भगवान शिव की भक्ति में मगन कैलाश पर्वत की छटा का वर्णन किया गया है। डमरू की ध्वनि, शिवजी का नृत्य, नंदी, भ्रंगी, गणपति और कार्तिक का उल्लास, तथा गंगा की उपासना—यह सब इस भजन को और भी अद्भुत बनाता है। इसे सुनें और भोलेनाथ की महिमा का अनुभव करें।
गीत के बोल:
झूम रहा सारा कैलाश,
भोले जी की भक्ति में,
भोले जी की भक्ति में,
भोले जी की भक्ति में,
झूम रहा सारा कैंलाश,
भोले जी की भक्ति में।।
डम डम डम डम डमरू बाजे,
मस्त मगन शिव भोला नाचे,
डम डम डम डम डमरू बाजे,
मस्त मगन शिव भोला नाचे,
बम बम की गूंजे जयकार,
भोले जी की भक्ति में,
झूम रहा सारा कैंलाश,
भोले जी की भक्ति में।।
नंदी नाचे भ्रंगी नाचे,
गणपति संग में कार्तिक नाचे,
नंदी नाचे भ्रंगी नाचे,
गणपति संग में कार्तिक नाचे,
नाचे है देखो गंगधार,
भोले जी की भक्ति में,
झूम रहा सारा कैंलाश,
भोले जी की भक्ति में।।
माथे का चंदा भी झूमे,
गंगधारा चरणों को चूमे,
माथे का चंदा भी झूमे,
गंगधारा चरणों को चूमे,
मस्ती है देखो अपार,
भोले जी की भक्ति में,
झूम रहा सारा कैंलाश,
भोले जी की भक्ति में।।
झूम रहा सारा कैलाश,
भोले जी की भक्ति में,
भोले जी की भक्ति में,
भोले जी की भक्ति में,
झूम रहा सारा कैंलाश,
भोले जी की भक्ति में।।
Credit Details :
Song: Jhoom Raha Sara Kailash Bhole Ji Ki Bhakti Mein
Singer: Rakesh Kala
Lyrics: Rakesh Chandan
Music: Rattan Parsanna
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।