Current Date: 22 Feb, 2025
YouTube Video Thumbnail

सोमवार का बहुत प्यार शिव भजन - गौरा जी को भोले का योगी रूप सुहाया है - Gaura Ji Ko Bhole Ka

- Rakesh Kala


🎵गौरा जी को भोले का योगी रूप सुहाया है🎵

🙏 गायक: राकेश काला
🎼 संगीत: राकेश शर्मा

विवरण:
गौरा जी को भोले का योगी रूप सुहाया है राकेश काला जी द्वारा गाया गया एक अद्भुत भजन है, जो भगवान शिव और माता पार्वती की अनुपम प्रेम गाथा को दर्शाता है। इस भजन में गौरा माँ के तप, शिवजी के कैलाश पर्वत पर बसेरे, और शिव-शक्ति की लीला का वर्णन किया गया है। शिवजी के भक्तों को उनकी कृपा से मिलने वाले आशीर्वाद, नंदी, भ्रंगी और शिवगणों की जयकार, और एक लोटा जल चढ़ाने से मिलने वाली मनोकामनाओं की पूर्ति को भी इस भजन में दर्शाया गया है। इसे सुनें और शिव-गौरा की भक्ति में लीन हो जाएं।

गीत के बोल:
गौरा जी को भोले का,
योगी रूप सुहाया है,
इसीलिए तप करके,
भोलेनाथ को पाया है,
गौरा माँ को भोले का।।

कैलाश पर्वत पे,
शिव जी का बसेरा है,
शिव जी के चरणों में,
गौरा माँ का डेरा है,
शिव शक्ति बन करके,
इन लीला को रचाया है,
गौरा माँ को भोले का,
योगी रूप सुहाया है।।

मेरे भोले शिव जैसा,
देव ना कोई दूजा,
पार्वती माँ इनकी,
दिन रात करे पूजा,
हर युग में शिव जी का,
देखो साथ निभाया है,
गौरा माँ को भोले का,
योगी रूप सुहाया है।।

देवों के देव है ये,
महाकाल महादेवा,
गणेश और कार्तिक जी,
इनकी करे सेवा,
नंदी भ्रंगी शिवगण ने,
जयकारा लगाया है,
गौरा माँ को भोले का,
योगी रूप सुहाया है।।

इक लौटा जल जो भी,
शिव लिंग पे चढ़ाता है,
मन की मुरादे सारी,
शिव मंदिर से पाता है,
अपने सब भक्तो को,
भव पार लगाया है,
गौरा माँ को भोले का,
योगी रूप सुहाया है।।

गौरा जी को भोले का,
योगी रूप सुहाया है,
इसीलिए तप करके,
भोलेनाथ को पाया है,
गौरा माँ को भोले का।।

Credit Details :

Song: Gaura Ji Ko Bhole Ka Yogi Roop Suhaya Hai
Singer: Rakesh Kala
Lyrics: Vishesh
Music: Rakesh Sharma

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।