Current Date: 24 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

सोमवार सुबह शिव भोलेनाथ का बहुत मीठा भजन - भोलेनाथ की दीवानी गौरा रानी लागे - Bholenath Ki Deewani

- Rakesh Kala


🎵भोलेनाथ की दीवानी गौरा रानी लागे🎵

🙏 गायक: राकेश काला
🎼 संगीत: राकेश शर्मा

विवरण:
भोलेनाथ की दीवानी' भजन में राकेश काला ने भगवान शिव और माँ गौरी की भक्ति में समर्पण और प्रेम की भावनाओं को प्रकट किया है। यह भजन शिवजी की महिमा और उनकी शरण में आने की शक्ति को दर्शाता है। शिव और पार्वती के मिलन से उत्पन्न हुई भक्ति, शक्ति और प्रेम को महसूस करें। इस भजन में विशेष रूप से माँ गौरी और शिव की प्रीत और शिवजी के योगी रूप की महिमा को गाया गया है।

गीत के बोल:
भोलेनाथ की दीवानी,
गौरा रानी लागे गौरा रानी लागे ।
शिव संग में विराजी तो,
महारानी लागे ।।

नमः शिवाय महामंत्र से,
भोले को मनाया ।
सुबह शाम आठों याम,
शिवजी को ही ध्याया ।।

गौरा मैया की ये लीला,
तो सुहानी लागे ।
शिव संग में विराजी तो,
महारानी लागे ।।

भोलेंनाथ की दीवानी,
गौरा रानी लागे ।
शिव संग में विराजी तो,
महारानी लागे ।।

शिव का योगी रूप,
मैया गौरा जी को भाया ।
हिमाचल की एक ना मानी,
छोड़ी सारी माया ।।

मन को मोहने वाली,
मीठी वाणी लागे ।
शिव संग में विराजी तो,
महारानी लागे ।।

भोलेंनाथ की दीवानी,
गौरा रानी लागे ।
शिव संग में विराजी तो,
महारानी लागे ।।

भोलेनाथ की सेवा में तो,
सारा सुख है पाया ।
शिव शक्ति रूप बनकर,
जग को है बचाया ।।

गौरी शंकर की ये प्रीत,
पुरानी लागे ।
शिव संग में विराजी तो,
महारानी लागे ।।

भोलेंनाथ की दीवानी,
गौरा रानी लागे ।
शिव संग में विराजी तो,
महारानी लागे ।।

नीलकंठ के स्वामी तुम्हरी,
बात नहीं टालते ।
इस जग की वो डोर अपने,
हाथों में सँभालते ।।

बड़ी सच्ची तेरी अमर,
कहानी लागे ।
शिव संग में विराजी तो,
महारानी लागे ।।

भोलेंनाथ की दीवानी,
गौरा रानी लागे ।
शिव संग में विराजी तो,
महारानी लागे ।।

भोलेनाथ की दीवानी,
गौरा रानी लागे गौरा रानी लागे
शिव संग में विराजी तो,
महारानी लागे ।।

Credit Details :

Song: Bholenath Ki Deewani Gaura Rani Lage
Singer: Rakesh Kala
Lyrics: Vishesh
Music: Rakesh Sharma

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।