Current Date: 28 Feb, 2025
YouTube Video Thumbnail

JAI BHOLA BHANDARI SHIV HAR - BHAJAN

- Prembhushan Ji Maharaj


🎵जय भोला भंडारी शिव हर🎵

🙏 गायक: प्रेमभूषण जी महाराज
🎼 गीत: पारंपरिक

विवरण:
जय भोला भंडारी शिवहर एक समर्पित भजन है, जिसे प्रेमभूषण जी महाराज ने गाया है। इस भजन में भगवान शिव की महिमा और उनकी शक्ति का वर्णन किया गया है। त्रिशूल और शिव के नाम की शक्ति को समझाते हुए यह भजन हमें शिव की भक्ति और उनके आशीर्वाद के महत्व को बताता है। शिव शंकर के नाम से सभी दुखों का नाश होता है और यह भजन हमें यही संदेश देता है कि भगवान शिव की उपासना से मुक्ति प्राप्त होती है।

गीत के बोल:
जय भोला भंडारी शिवहर, 
जय भोला भंडारी,
जय भोला भंडारी शिवहर, 
जय भोला भंडारी,
जय कैलाशपति शिव शंकर, 
जय कैलाशपति शिव शंकर,
सब जग के हितकारी,
जय भोला भंडारी शिवहर, 
जय भोला भंडारी।

भोले बाबा, भोले बाबा
शिव बाबा शिव बाबा

जय भोला भंडारी शिवहर, 
जय भोला भंडारी।

तीनो ताप हरण कर लेते हैं, 
ये त्रिशूल तिहारा,
तेरा नाम जपे से जग में, 
मिलता मुक्ति द्वारा,
नमामि शंकर नमामि शंकर
कृपा करो त्रिपुरारी 
जय भोला भंडारी शिवहर, 
जय भोला भंडारी।

भोले बाबा, भोले बाबा
शिव बाबा शिव बाबा,

जय भोला भंडारी शिवहर, 
जय भोला भंडारी ,

भस्मसुर जब करी तपस्या,
बर दीन्हे त्रिपुरारी,
शिव के सर पर हाथ धरण को,
मन में उसने विचारी,
जय भोला भंडारी शिवहर, 
जय भोला भंडारी।

भोले बाबा, भोले बाबा
शिव बाबा, शिव बाबा

जय भोला भंडारी शिवहर, 
जय भोला भंडारी।

Credit Details :

Song: Jai Bhola Bhandari Shiv Har
Singer: Prembhushan Ji Maharaj
Lyrics: Traditional

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।