🎵भोला भंडारी आया मोहन तेरी गली में🎵
🙏 गायक: प्रेम मेहरा
🎼 संगीत: कैलाश श्रीवास्तव
विवरण:
भोला भंडारी आया मोहन तेरी गली में – प्रेम महरा का यह भजन भगवान श्री कृष्ण के प्रति भक्तों की असीम श्रद्धा और उनके दर्शन की इच्छा को व्यक्त करता है। इस भजन में भक्त कृष्ण के दर पर एक झलक पाने की चाहत रखते हैं, और उन्हें विश्वास है कि मोहन के दर्शन से ही उनका जीवन संपूर्ण होगा।
भजन में श्री कृष्ण को दयालु और भगवत कृपा के रूप में वर्णित किया गया है। भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करने की तीव्र आकांक्षा और उनके आशीर्वाद से जीवन में शांति और संतोष आने की बात कही गई है।
गीत के बोल:
भोला भंडारी आया, मोहन तेरी गली में ।
मोहन तेरी गली में, कान्हा तेरी गली में ।।
इक झलक पाने आया हूं में भी ।
इक झलक पाने आया, मोहन तेरी गली में ।।
भोला भंडारी आया, मोहन तेरी गली में ।
दीदार हो तो जानू , स्वीकार हो तो मानू ।
विश्वास मुझको लाया है मोहन,
विश्वास मुझको लाया, मोहन तेरी गली में ।।
भोला भंडारी आया, मोहन तेरी गली में ।
मेरे बंशी वाले श्याम, मेरे बंशी वाले श्याम ।।
हमने सुना है मोहन, तुमतो दयानिधि हो ।
आशा में लेके आया हूं, कृष्णा ,
आशा में लेके आया, मोहन तेरी गली में ।।
भोला भंडारी आया, मोहन तेरी गली में ।
मैया मुझे दिखा दे, लाला की एक झलकी ।
दर्शन मैं करके जाऊं, मैया ,
दर्शन में करके जाऊं, मैया तेरी गली में ।।
भोला भंडारी आया, मोहन तेरी गली में ।
मेरे बंशी वाले श्याम, मेरे बंशी वाले श्याम ।।
मुझको अगर मिली न भिक्षा तेरे दरश की ।
दिलको न चैन पाया है, मोहन ,
दिल को चैन पाया, मोहन तेरी गली में ।।
भोला भंडारी आया, मोहन तेरी गली में ।
मेरे बंशी वाले श्याम, मेरे बंशी वाले श्याम ।।
Credit Details :
Song: Bhola Bhandari Aaya Mohan Teri Gali Main
Singer: Prem Mehra
Music: Kailash Shrivastav
Lyrics: Sanjay Aggarwal
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।