Current Date: 07 Jan, 2025
YouTube Video Thumbnail

बम बम भोले - Bam Bam Bhole - Shiv Bhajan

- Prateek Mishra


🎵बम बम भोले🎵

🙏 गायक: प्रतीक मिश्रा
🎼 संगीत: रोहित तिवारी बाबा

विवरण:
बम बम भोले एक उमंग भरा भक्ति गीत है, जिसे प्रतीक मिश्रा ने गाया है। इस भजन में भगवान शिव और माँ गौरी की महिमा का गान किया गया है, जो सावन के महीने में विशेष रूप से सुना जाता है। गीत में शिव शंकर के अनंत स्वरूप, उनके कृपालु स्वभाव और द्वादश ज्योतिर्लिंगों की महिमा का वर्णन किया गया है। "बम बम भोले" का उन्नत मंत्र सभी भक्तों में सकारात्मक ऊर्जा और शिव भक्ति की भावना भरता है। यह भजन भगवान शिव के प्रति श्रद्धा और समर्पण को व्यक्त करता है।

गीत के बोल:
आए है सावन में शंकर,
माँ गौरा जी के साथ,
डम डम डमरू आज बजाए,
खुश हो भोलेनाथ,
बम बम बम भोले,
बम बम बम भोले।।

द्वादश ज्योतिर्लिंग की महिमा,
को हमने पहचाना,
शिव शंकर है दीन दयालु,
ये सबने है माना,
सारी सृष्टि के सिर पर है,
अब शंभू जी का हाथ,
डम डम डमरू आज बजाए,
खुश हो भोलेनाथ,
बम बम बम भोले,
बम बम बम भोले।।

शिव के सुमिरन से जग को,
सुखमय एहसास है आए,
श्री राम हो या हो रावण,
सबको शिव ही भाए,
गूंज उठा जयकारा सबका,
‘ओम’ ही है विश्वास,
डम डम डमरू आज बजाए,
खुश हो भोलेनाथ,
बम बम बम भोले,
बम बम बम भोले।।

शिव ही सत्य अनादि शिव है,
और शिव ही भगवंता,
शिव ही शक्ति भक्ति और,
शिव जी है एक अनंता,
नतमस्तक होकर इनके आगे,
‘नेहा’ करती ठाठ,
डम डम डमरू आज बजाए,
खुश हो भोलेनाथ,
बम बम बम भोले,
बम बम बम भोले।।

आए है सावन में शंकर,
माँ गौरा जी के साथ,
डम डम डमरू आज बजाए,
खुश हो भोलेनाथ,
बम बम बम भोले,
बम बम बम भोले।।

Credit Details :

Song: Bam Bam Bhole
Singer: Prateek Mishra
Lyrics: Neha Agrawal
Music Director: Rohit Tiwari Baba

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।