Current Date: 28 Feb, 2025

कह देना डमरू वाले से

- Pradeep Mishra Ji


कह देना डमरू वाले से तेरे द्वार पुजारी आया है,
तेरे द्वार पुजारी आया है तेरे द्वार पुजारी आया है,

ना थाली है ना लोटा है,
ना थाली है ना कलशा,
खाली हाथों पुजारी आया है,
तेरे द्वार पुजारी आया है,

कह देना डमरू वाले से तेरे द्वार पुजारी आया है,
कह देना डमरू वाले से तेरे द्वार पुजारी आया है।

ना रोली है ना मोली है,
बस मन की माला लाया है,
तेरे द्वार पुजारी आया है,

कह देना डमरू वाले से तेरे द्वार पुजारी आया है,
कह देना डमरू वाले से तेरे द्वार पुजारी आया है।

ना लड्डू है ना पेड़ा है,
बस भाव का जल ही लाया है,
तेरे द्वार पुजारी आया है,

कह देना डमरू वाले से तेरे द्वार पुजारी आया है,
कह देना डमरू वाले से तेरे द्वार पुजारी आया ।

Credit Details :

Song: Keh Dena Damru Wale Se
Singer: Pradeep Mishra Ji
Lyrics: Traditional

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।