डमरू वाले आजा,
तेरी याद सताए,
मेरा ये भरोसा,
कहीं टूट ना जाए,
छुपा कहाँ आजा भोलेनाथ,
डमरू वालें आजा,
तेरी याद सताए,
मेरा ये भरोसा,
कहीं टूट ना जाए।।
मन ये पुकारे दिल के सहारे,
नैना हमारे तेरा रस्ता निहारे,
हर पल विचारे,
छुपा कहाँ आजा भोलेनाथ,
डमरू वालें आजा,
तेरी याद सताए,
मेरा ये भरोसा,
कहीं टूट ना जाए।।
दिल कि ये धड़कन,
गीत तेरे गाये,
रोती है अखियाँ नीर बहाए,
कैसे समझाये,
छुपा कहाँ आजा भोलेनाथ,
डमरू वालें आजा,
तेरी याद सताए,
मेरा ये भरोसा,
कहीं टूट ना जाए।।
डमरू वाले आजा,
तेरी याद सताए,
मेरा ये भरोसा,
कहीं टूट ना जाए,
छुपा कहाँ आजा भोलेनाथ,
डमरू वालें आजा,
तेरी याद सताए,
मेरा ये भरोसा,
कहीं टूट ना जाए।।
Credit Details :
Song: Damru Wale Aaja Teri Yaad Sataye
Singer: Pandit Pradeep Mishra Ji
Lyricist: Traditional
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।