🎵शिवजी की सवारी🎵
🙏 गायक: उस्मान मीर
🎼 संगीत: उस्मान मीर
विवरण:
शिवजी की सवारी का भव्य दृश्य उज्जैन नगरी में इस भजन के माध्यम से प्रकट होता है। उस्मान मीर का 'शिवजी की सवारी' भजन शिव की शक्ति और आशीर्वाद को समर्पित है। इस भजन में आप देख सकते हैं कि कैसे शिव जी की सवारी सुन्दर नगरिया में निकली और भक्तों ने मिलकर नारा लगाया हर हर महादेव। नंदी की सवारी, ब्रह्मा जी द्वारा वेद गाना और नारद जी की वीणा से शिव महिमा का गुणगान किया जाता है।
गीत के बोल:
शिव जी की सवारी आई,
भोले की सवारी,
निकली उज्जैन नगरीया,
मेरे बाबा की सवारी,
निकली सुन्दर नगरिया,
शिव जी की सवारी।।
नाचो गाओ सब मिल,
धूम मचाओ,
हर हर महादेव,
नारा लगाओ,
हो देखा सोने सी मुरतिया,
शिवजी की सवारी।।
सर्वेश्वर महादेव आये,
नंदी पे सवारी,
दरस दिखाने आये,
शिव सुखकारी,
हो देखो मोहनी मुरतिया,
शिव जी की सवारी।।
ब्रह्मा जी वेद गाये,
नारद जी की वीणा बोले,
नरसी केदारा गाये,
मीरा का एकतारा बोले,
हो बाजी श्याम की मुरलिया,
शिव जी की सवारी।।
शिव जी की सवारी आई,
भोले की सवारी,
निकली उज्जैन नगरीया,
मेरे बाबा की सवारी,
निकली सुन्दर नगरिया,
शिव जी की सवारी।।
Credit Details :
Song: Shivji Ki Sawari
Singer: Osman Mir
Lyrics: Osman Mir
Music: Osman Mir
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।