Current Date: 10 Jan, 2025

मैं बेटा हूँ महाकाल का

- Nitin Bagwan


दीवाना हूँ महाकाल का,
उज्जैन के सरकार का,
भोले बाबा मेरे है,
मैं बेटा हूँ महाकाल का,
दीवाना हूँ महाकाल का,
उज्जैन के सरकार का।।

दरबार तेरे आऊंगा,
तेरी भक्ति में रंग जाऊंगा,
सब भक्तो के साथ मिलकर,
तेरी जय जयकार लगाऊंगा,
ना घेरा हो कोई काल का,
ना माया का ना जंजाल का,
भोले बाबा मेरे है,
मैं बेटा हूँ महाँकाल का,
दीवाना हूँ महाँकाल का,
उज्जैन के सरकार का।।

जब जब जपलु जय महाँकाल,
जीवन हो जाये खुशहाल,
कृपा करदो बस महाँकाल,
भगत तेरा हो जाये निहाल,
दुनिया के पालनहार का,
मेरे शम्भू दिन दयाल का,
भोले बाबा मेरे है,
मैं बेटा हूँ महाँकाल का,
दीवाना हूँ महाँकाल का,
उज्जैन के सरकार का।।

दुनिया से अब नही है नाता,
तू ही पिता मेरा तू ही माता,
मुझको नही अब कोई भाता,
भक्त तो महाँकाल गाता,
जग में मेरे मान का,
तू रखता ध्यान हि लाल का,
भोले बाबा मेरे है,
मैं बेटा हूँ महाँकाल का,
दीवाना हूँ महाँकाल का,
उज्जैन के सरकार का।।

दीवाना हूँ महाकाल का,
उज्जैन के सरकार का,
भोले बाबा मेरे है,
मैं बेटा हूँ महाकाल का,
दीवाना हूँ महाकाल का,
उज्जैन के सरकार का।।

Credit Details :

Song: Main Beta Hu Mahakal Ka
Singer: Nitin Bagwan
Lyricist: Nitin Bagwan

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।