Current Date: 18 Jan, 2025

काज सुधारे भक्तन के

- Niranjan Pandya


काज सुधारे भोले भक्तो के रखवाले,
मतवाले, रखवाले,
की बम बम भोले शंकर,
गले में नाग पहन कर,
की डम डम डमरू बाजे।।

रावण को तूने लंका दिया है,
भगीरथ को तूने गंगा दिया है,
गंगा को तूने नीर दिया,
भोले रखवाले, मतवाले, रखवाले,
की बम बम भोले शंकर,
गले में नाग पहन कर,
की डम डम डमरू बाजे।।

भस्मासुर को भोले कंकण दिया है,
भोले उसने तेरा पीछा किया है,
कंकण लेकर उनको नाच नचाया,
भोले रखवाले, मतवाले, रखवाले,
की बम बम भोले शंकर,
गले में नाग पहन कर,
की डम डम डमरू बाजे।।

जो भी आए भोले द्वार पे तेरे,
झोलियाँ भर दी उसकी तूने,
जो भी माँगा भोले वो ही दिया,
भोले रखवाले, मतवाले, रखवाले,
की बम बम भोले शंकर,
गले में नाग पहन कर,
की डम डम डमरू बाजे।।

रामचंद्र को धनुष दिया है,
महिमा तेरी सबसे न्यारी है,
राम मंडल में भोले दास तुम्हारे,
भोले रखवाले, मतवाले, रखवाले,
की बम बम भोले शंकर,
गले में नाग पहन कर,
की डम डम डमरू बाजे।।

काज सुधारे भोले भक्तो के रखवाले,
मतवाले, रखवाले,
की बम बम भोले शंकर,
गले में नाग पहन कर,
की डम डम डमरू बाजे।।

Credit Details :

Song: Kaaj Sudhare Bhaktan Ke
Singer: Niranjan Pandya
Lyrics: Traditional

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।