🎵बोलो ॐ नमः शिवाय🎵
🙏 गायक: नरेंद्र चंचल
🎼 संगीत: पारंपरिक
विवरण:
सुने ॐ नमः शिवाय भजन, नरेंद्र चंचल की आवाज में। इस भजन में भगवान शिव के महामंत्र 'ॐ नमः शिवाय' का महत्व बताया गया है, जो जीवन में मुक्ति और शांति का उपाय है। भजन में शिव की महिमा, उनकी भांग धतूरे की मस्ती, और संकट के समय शिव शंभू की शरण में आने का संदेश है। यह भजन हमें भगवान शिव के प्रति भक्ति, उनके दिव्य रूप और शक्ति को महसूस करने की प्रेरणा देता है।
गीत के बोल:
ॐ नमः शिवाय बोलो ॐ नमः शिवाय,
शिव शंभू का महामंत्र है, मुक्ति का उपाय,
ॐ नमः शिवाय बोलो ॐ नमः शिवाय।।
जब-जब डोले जीवन नैया शिव की महिमा गाओ,
सारे जग के हैं वो रचैया शिव की शरण में आओ,
संकट आये कष्ट रुलाए जब जब जी घबराए,
ॐ नमः शिवाय, बोलो ॐ नमः शिवाय।।
सबसे प्यारे सबसे न्यारे बाबा भोले भाले हैं,
भांग धतूरे की मस्ती में रहते मस्त निराले हैं,
बम बम भोले कहते जाओ जो दम आए जाए,
ॐ नमः शिवाय, बोलो ॐ नमः शिवाय।।
आधा चंदा माथे सोहे गल सर्पों की माला,
तेजधारी के तेज से पाए सारा जग उजियाला,
डम डम डमरू बोले शिव का सातों सुर दोहराए,
ॐ नमः शिवाय, बोलो ॐ नमः शिवाय।।
विपदा छायी राम पे भारी शिव-शक्ति का जाप किया,
बजरंगी की शक्ति बनके राम का शिव ने साथ दिया,
रामेश्वर की पूजा करते राम यही फरमाये,
ॐ नमः शिवाय बोलो ॐ नमः शिवाय।।
शिव शंभू का महामंत्र है, मुक्ति का उपाय,
ॐ नमः शिवाय बोलो ॐ नमः शिवाय।।
Credit Details :
Song: Bolo Om Namah Shivay
Singer: Narendra Chanchal
Lyrics: Traditional
Music: Surinder Kohli
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।