Current Date: 15 Mar, 2025
YouTube Video Thumbnail

भाँगडली सरनाई रे शिव थारा नैना में - भोलेनाथ का बहुत ही प्यारा भजन

- Nad Lal Bhat


🎵भंगडाली सरनाई शिव थारा नैना में🎵

🙏 गायक: नद लाल भाट
🎼 गीत: पारंपरिक

विवरण:
भांगड़ली सरनाई शिव थारा नैना में एक सुंदर भजन है, जिसे नद लाल भाट ने गाया है। इस भजन में भगवान शिव की महिमा और उनके विभिन्न रूपों का वर्णन किया गया है। शिव के साथ गौरा, नाग और डमरू की उपस्थिति का जिक्र करते हुए भजन उनके दिव्य प्रेम और भक्ति को दर्शाता है। भांग के साथ शिव की पूजा, उनके प्रति भक्ति और गुरू के प्रति श्रद्धा इस भजन में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। इस भजन के माध्यम से शिव के आशीर्वाद को अनुभव करें।

गीत के बोल:
अर्जी सुन्ज्यो दीनानाथ, थे तो भूता रा सरदार
तेरी महिमा अपरम्पार धतूरो बोयो वन मे
भांगडली गरनाई रे शिव थारा नैना मे

शिव थारी बैला की है सवारी,
तुझको लागे है घणी प्यारी
नाग बिराजे गले में

शिव थारी गौरा है अर्धांगिनी,
तुझको घोट पिलावे भंग री,
गिरीजा रहवे संग मे

शिव थारा पगा घूघरा बाजे,
थारा हाथ मे डमरू बाजे,
भवूती रमाई तन मे

शिव थाने धन्ना दास कथ गावे,
अपने गुरू को शीष नवावे,
भजन बना दियो रंग मे

Credit Details :

Song: Bhangadali Sarnai Shiv Thara Naina Me
Singer: Nad Lal Bhat
Lyrics: Traditional

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।