तेरा पल पल बीता जाए,
मुख से जप ले नमह शिवाय।।
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय।
शिव शिव तुम हृदय से बोलो,
मन मंदिर का परदा खोलो,
तेरा अवसर खाली ना जाए,
मुख से जप ले नमह शिवाय।।
यह दुनिया पंछी का मेला,
समझो उड़ जाना है अकेला,
तेरा तन ये साथ न जाय,
मुख से जप ले नमह शिवाय।।
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय।
मुसाफिरी जब पूरी होगी,
चलने की मजबूरी होगी,
तेरा बिगड़ा प्राण रह जाये,
मुख से जप ले नमह शिवाय।।
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय।
शिव पूजन में मस्त बने जा,
भक्ति सुधा रस पान किये जा,
तु दर्शन विश्वनाथ के पाय,
मुख से जप ले नमह शिवाय।।
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय।
तेरा पल पल बीता जाए,
मुख से जप ले नमह शिवाय।।
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय।
Credit Details :
Song: Tera Pal Pal Beeta Jaye Mukh Se Japle Namah Shivaye
Singer: Mridul Krishan Shastri
Music: Anil Sharma & Tony sharma
Lyrics: Mridul Krishan Shastri
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।