🎵नगर में जोगी आया🎵
🙏 गायक: मनोज शर्मा ग्वालियर
🎼 संगीत: लवली शर्मा
विवरण:
भजन 'नगर में योगी आया' में भगवान भोलेनाथ के अद्भुत रूप और माया का सुंदर चित्रण किया गया है। इस भजन को मनोज शर्मा ग्वालियर ने अपनी आवाज दी है। यह भजन भगवान शिव की महिमा, उनके कैलाश वास, और उनके अद्वितीय गुणों को दर्शाता है। भगवान शिव के परम भक्त इस भजन को सुनकर आंतरिक शांति और सुकून महसूस करेंगे। 'नगर में योगी आया' के माध्यम से भक्तों का मन भगवान शिव के प्रति भक्ति में रमा रहेगा।
गीत के बोल:
ऊँचे ऊँचे मंदिर तेरे, ऊँचा तेरा दरबार।
कैलाश वाले शिवजी हम करते हैं तुझे प्रणाम ।।
नगर में योगी आया, भेद कोई समझ ना पाया ।
अजब है तेरी माया , गजब का खेल रचाया ।।
सबसे बड़ा है तेरा नाम, तेरा नाम
भोले नाथ, भोलेनाथ, भोले नाथ
अंग विभूत, गले रुण्ड माला, शेषनाग लिपटायो,
बांको तिलक भाल पर सोहे नन्द घर अलख जगायो ।
नगर में योगी आया, भेद कोई समझ ना पाया…
योगी रे योगी आया, कैलाशो से योगी आया
अंग विभूत, गले रुण्ड माला, नन्द द्वार डमरू खडकाया
सबसे बड़ा है तेरा नाम, तेरा नाम
भोले नाथ, भोलेनाथ, भोले नाथ
ले भिक्षा निकली नंदरानी, कंचन थाल धरायो,
भीक्षा लेकर जाओ काहे मेरो लाल डरायो..
नगर में योगी आया, भेद कोई समझ ना पाया…
ना चाहिए तेरी दौलत दुनिया, ना कंचन ना माया
तेरे लाल का दर्श करादे मैं दर्शन को आया
नगर में योगी आया, भेद कोई समझ ना पाया…
पञ्च भोर में परिक्रमा करके, शिंगि नाद बजायो,
सुरदास बलिहारी कन्हैया जुग जुग जिये तेरे जायो…
नगर में योगी आया, भेद कोई समझ ना पाया…
Credit Details :
Song: Nagar Me Jogi Aaya
Singer: Manoj Sharma Gwalior
Lyrics: Traditional
Music: Lovely Sharma
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।