🎵शंकर भोलेनाथ है तुम्हारा हमारा🎵
🙏 गायक: मनीष तिवारी
🎼 संगीत: अक्षय चिक्लिकर
विवरण:
भजन 'शंकर भोलानाथ है' को मनीष तिवारी ने गाया है, जिसमें भगवान शिव और महाकाल के प्रति गहरी श्रद्धा और भक्ति का दर्शन मिलता है। इस भजन में भगवान शंकर के महिमा और उनकी कृपा का गुणगान किया गया है, साथ ही महाकाल की नगरी उज्जैन में जन्म और भक्ति का महत्व बताया गया है। गीत में भक्तों का यह भाव है कि भगवान के दर्शन और आशीर्वाद से जीवन में उद्धार संभव है, और शंकर भोलानाथ के चरणों में शरण पाकर हर भक्त का जीवन संवर सकता है। यह भजन शंकर की भक्ति को और गहरी बनाता है और शिव भक्तों को प्रेरित करता है कि वे भगवान शिव की महिमा का गान करें और जीवन में उनका आशीर्वाद प्राप्त करें।
गीत के बोल:
शंकर भोलानाथ है,
हमारा तुम्हारा हमारा तुम्हारा,
महाकाल की इस नगरी मे,
पाउ जनम दोबारा,
शंकर भोलानाथ है,
हमारा तुम्हारा हमारा तुम्हारा।।
इस नगरी के कंकर,
पत्थर हम बन जाए,
भक्त हमारे उपर,
चड़कर मंदिर जाए,
भक्तजनो के पाव पड़े तो,
हो उद्धार हमारा,
बाबा भोलानाथ है,
हमारा तुम्हारा हमारा तुम्हारा।।
जब भी ये तन त्यागु,
त्यागु क्षिप्रा तट पर ,
इतना करना स्वामी,
ओर मरु मर्घत पर ,
मेरी भसमी चड़े आप पर,
पाउ प्यार तुम्हारा,
शंकर भोलानाथ है,
हमारा तुम्हारा हमारा तुम्हारा।।
जय भोला भंडारी,
जय गौरा त्रिपुरारी,
रखियो लाज हमारी,
सब जग के हितकारी,
मन की इक्च्चा पूरण हो तो,
होवे वारा न्यारा,
बाबा भोलानाथ है,
हमारा तुम्हारा हमारा तुम्हारा।।
शंकर भोलानाथ है,
हमारा तुम्हारा हमारा तुम्हारा,
महाकाल की इस नगरी मे,
पाउ जनम दोबारा,
शंकर भोलानाथ है,
हमारा तुम्हारा हमारा तुम्हारा।।
Credit Details :
Song: Shankar Bholenath Hai Tumhara Hamara
Singer: Manish Tiwari
Music: Akshay Chiklikar
Lyrics: Madhusudhan Tiwary
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।