मैंने पाया नशा है,
मेरा बस तुझमे,
मेरे भोले मेरे भोले,
छोड़ चिंता मिली हूँ,
मैं तो बस तुझमे,
मेरे भोले मेरे भोले,
नमो नमो हे भोले शंकरा,
शंकरा भोले शंकरा।।
मैंने शंखो से अर्जी है भेजी तुझे,
पूरी मस्ती में डूबी मैं पूजूँ तुझे,
तूने बरसाई गंगा यहाँ सब पे,
रोज दर्शन किया है,
तेरा मैंने मुझमे,
नमो नमो हे भोलें शंकरा,
शंकरा भोले शंकरा।।
डमरू पे ये नाचे मन ऐसे,
मिल जाता हूँ मुझसे मैं जैसे,
शिव तेरे है रंग हजारों,
एक रंग मैं देखूं कैसे,
मेरी किस्मत का चंदा,
है तेरे सर पे,
मेरे भोले मेरे भोले,
नमो नमो हे भोलें शंकरा,
शंकरा भोले शंकरा।।
मैंने पाया नशा है,
मेरा बस तुझमे,
मेरे भोले मेरे भोले,
छोड़ चिंता मिली हूँ,
मैं तो बस तुझमे,
मेरे भोले मेरे भोले,
नमो नमो हे भोले शंकरा,
शंकरा भोले शंकरा।।
Credit Details :
Song: Mere Bhole
Singer: Maithili Thakur
Music: Samarpit Golani
Lyrics: Rahul Yadav
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।